सोनपुर डीसीएम ने किया कई रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण

सोनपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार सवारी गाड़ी से विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:02 PM

नवगछिया रेलवे स्टेशन, सेमापुर, कुरसेला, नवगछिया रेलवे स्टेशन के माल गोदाम को हाईटेक करने के लिए सोनपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार सवारी गाड़ी से विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में सेमापुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर कार्यरत कर्मी अनुपस्थित मिला. डीसीएम ने माल गोदाम पर सुविधाओं को लेकर के अपने कर्मियों व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. कटिहार-बरौनी रेल खंंड पर बिना टिकट चलने वाली यात्रियों की धर पकड़ कर जुर्माना वसूलने के लिए मासिक चेकिंग, मजिस्ट्रेट चेकिंग, बस चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. नवगछिया स्टेशन के समीप ट्रेन के डिब्बे से बनने वाले रेस्टोरेंट व डीलक्स शौचालय की जानकारी दी. स्टेशन पर लंबित अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नवगछिया स्टेशन से अधिक राजस्व होना चाहिए . नवगछिया स्टेशन बेगूसराय, खगड़िया के बाद नवगछिया स्टेशन प्रमुुख रेलवे स्टेशनों है. यहां गुड्स साइडिंग से लेकर स्टेशन की व्यवस्था को लेकर सीनियर अधिकारी इस पर ध्यान दिये हैं. उन्होंने बताया कि कटिहार-कुरसेला के बीच समेली हालट पर भी सवारी गाड़ी रुकने लगी है .वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत तीन महीने के लिए कोई दुकान नवगछिया, बिहपुर वह अन्य स्टेशनों पर ले सकते हैं. सेमापुर व कुरसेला स्टेशन के माल गोदाम पर हाई मास्क लाइट के साथ शौचालय व मजदूरों के रहने के लिए शेड का निर्माण करवाया जायेगा. हाल ही में इस वर्ष कटरिया मालगोदाम से 19 रेक लोड हुआ है .नवगछिया स्टेशन पर जल्द ही डिसप्ले बोर्ड व डिसप्ले स्क्रीनिंग चालू किया जायेगा. मौके पर सीनियर अधिकारी सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मियों की मौजूदगी देखी गयी.

नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से गठबंधन नहीं करेंगे : गोपाल मंडल

जदयू विधायक व राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के साथ जाने के सवाल पर स्पष्ट बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे, लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव से मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि लोग अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए मुलाकात करते रहते हैं. मुख्यमंत्री अपनी बात पर अडिग रहेंगे और किसी भी हाल में नहीं पलटेंगे. बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर कहा कि शराबबंदी को लेकर कोई पुनर्विचार नहीं होना चाहिए. नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, शराबबंदी लागू रहेगी और अगर कोई इसे तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसकी सरकार लंबे समय तक नहीं टिक पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version