16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मंडल ने चलाया मेगा टिकट जांच अभियान

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया.

नवगछिया. नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. ऐसे यात्रियों से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की हानि होती है. सोनपुर मंडल की ओर से टिकट चेकिंग स्टाफ का अलग-अलग समूह बना कर विभिन्न रेल खंडों में सुबह आठ से रात आठ बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच करायी गयी. सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, दिव्यांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गयी. एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप से टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया. मेगा टिकट जांच में एक दिन में बिना टिकट 5, 863 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कुल 40, 83, 711 रुपये वसूल किये गये. रेल प्रशासन के अनुसार आने वाले दिनों में इस तरह के और टिकट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वह हमेशा उचित टिकट लेकर यात्रा करें.

बाइक चालक के धक्के से सब्जी विक्रेता घायल, गिरफ्तार

पीरपैंती इशीपुर थानाक्षेत्र बाराहाट स्थित प्रफुल्ल हटिया के पास मंगलवार की देर रात नशे में धुत्त बाइक सवार के धक्के से हाट में सब्जी बेच कर दुकान समेट रहे रियाज अंसारी बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर इशीपुर थाना की रात्रि गश्ती के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए मेहरमा अस्पताल पहुंचाया. उसकी गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. गश्ती दल के लोगों ने बाइक चालक सनोखर थानाक्षेत्र के बनिअड्डा के राजकिशोर यादव व सवार एतवारी यादव की जांच में नशे में होने की पुष्टि होने पर दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें