सोनपुर डीआरएम ने नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. डीआरएम ने स्टेशन पर ट्रेनों के समय पर संचालन, प्लेटफार्म की स्थिति और अन्य बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया. निरीक्षण में डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक सुधार जल्द से जल्द किये जाएं. उन्होंने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई और उचित लाइटिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने यात्रियों से फीडबैक लिया और स्टेशन पर यात्रा करने वाले लोगों से उनके अनुभव की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण नवगछिया स्टेशन के विकास व सुधार के लिए अहम कदम माना जा रहा है, ताकि यहां आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके. अमृत भारत योजना के तहत नवगछिया स्टेशन का चयन हुआ है. विकास कार्य स्टेशन पर नहीं के बराबर हुआ है. शौचालय के पास बड़ा गड्ढ़ा करके छोड़ दिया गया है. यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इस पर डीआरएम ने बताया कि एक ही कांट्रेक्टर अमृत भारत योजना के तहत कार्य कर रहा है. यदि कार्य में विलंब होता है,तो कांट्रेक्टर को नोटिस दिया जायेगा. उसका कांट्रेक्ट भी कैंसिल कर दूसरे कांट्रेक्टर के लिए निविदा निकाली जायेगी.
मजदूर की हड़ताल से नहीं हो रहा कूड़ा का उठाव
नगर पंचायत के सफाई मजदूर बोनस की मांग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन हड़ताल पर रहे. हड़ताल से शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. चौक चौराहों, गली-कूचों तथा कूड़ेदान कचरे से पटे हैं. डोर टू डोर कूड़ा का उठाव पूरी तरह बंद हैं, जिससे घरों में रखे कूड़ेदानों से कूड़े फैल रहे हैं. घरों में भी गंदगी फैल रही है. साफ-सफाई नहीं होने से शहर के हर चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. फुटपाथी दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को गंदगी से गुजरना पड़ रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सफाई मजदूरों की मांग नाजायज है. सरकार से बोनस का कोई प्रावधान नहीं है. हड़ताल की अवधि का भुगतान नहीं किया जायेगा. सफाईकर्मी दो दिनों में नहीं लौटते हैं, तो वार्ड सदस्यों से वैकल्पिक सफाई कर्मी की व्यवस्था कर सफाई करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है