18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के दक्षिणी क्षेत्र को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, खर्च होंगे 86 करोड़

गर परिषद की बैठक में क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में जलजमाव की समस्या को दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.

सुलतानगंज नगर परिषद की बैठक में क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में जलजमाव की समस्या को दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. कई वार्ड पार्षदों ने कई बैठकों में इस समस्या को उठाया था. बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में सभापति राजकुमार ने बताया कि बुडको ने डीपीआर दिया है. करीब 86 करोड़ के डीपीआर को बैठक में स्वीकृति दी गयी. नगर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के इकलौता महिला अस्पताल का भवन बन कर तैयार होने के बाद उसमें मरीजों की सुविधा बहाल नहीं की गयी है. महिला अस्पताल में प्रसव सुविधा को बहाल करने व अस्पताल का संचालन को लेकर कर्मियों की तैनाती के प्रस्ताव को बैठक में स्वीकृति दी गयी. स्वीकृति पत्र को संबंधित विभाग के मंत्री, सचिव, आयुक्त, डीएम, सीएस को भेजा जायेगा.

स्टेशन रोड, नाला का रेलवे करायेगा निर्माण : विधायक

सामान्य बोर्ड की बैठक में उपस्थित जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने वार्ड पार्षदों को बताया कि मालदा डिवीजन के डीआरएम से बातचीत हुई है. स्टेशन रोड व नाला का निर्माण रेलवे करायेगा, जो श्रावणी के पहले कर दिया जायेगा.

जय माता दी शौचालय का टेंडर होगा रद्द

नयी सीढ़ी घाट स्थित शौचालय का संचालन अब जय माता दी कंपनी नहीं करेगी. नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति दी गयी. बताया गया कि गलत तरीके से शौचालय का टेंडर जय माता दी कंपनी को दिया गया था, जिसे रद्द किया जायेगा. अब यह शौचालय नप कार्यालय की ओर से संचालित किया जायेगा.

वेडिंग जोन का डीपीआर बनाने पर सहमति

वार्ड आठ में बिहार सरकार की खाली जमीन पर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. वेंडिंग जोन का डीपीआर बनाने की स्वीकृति बैठक में दी गयी. नगर परिषद के कार्यालय से 2021 में एंबुलेंस क्रय किया गया था. एंबुलेंस सीएस कार्यालय को दिया गया था. एंबुलेंस सीएस कार्यालय से वापस लेकर नगर परिषद संचालित करेगा. नगर सभापति ने बताया कि पीएम आवास योजना 2015 से 22 तक 322 पूर्ण किया गया था. जनवरी 23 से मई 24 तक 257 आवास को पूर्ण किया गया है. नगर क्षेत्र में पीएम आवास को पूरा करने को प्रतिबद्ध है. नगर परिषद की ओर से पीएम स्व निधि योजना के तहत 420 पूर्ण किया गया है. सामान्य बोर्ड की बैठक में कार्यालय के सभी कर्मी के साथ सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें