थानेदारों से एसपी ने पूछी जाम की वजह, संसाधनों की मांगी रिपोर्ट

थानेदारों से एसपी ने पूछी जाम की वजह, संसाधनों की मांगी रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 6:39 AM

भागलपुर: लॉकडाउन के खत्म होने के बाद एक बार फिर से भागलपुर शहरी क्षेत्र सहित जिला के एनएच, एसएच, बाइपास और सबसे महत्वपूर्ण विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर भागलपुर पुलिस गंभीर है. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शहरी, ग्रामीण और मुख्य मार्ग जहां जाम की सबसे ज्यादा समस्या है उन्हें चिह्नित किया है. जाम स्थलों के संबंधित थाना के प्रभारियों और संबंधित अनुमंडल के डीएसपी और एसडीपीओ सहित ट्रैफिक डीएसपी से जाम लगने के कारण, जाम से निपटने में होने पुलिस का होने वाली परेशानी और समस्या, बल और संसाधनों की आवश्यकता आदि की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

सिटी एसपी ने बताया कि जाम को लेकर भागलपुर पुलिस गंभीर है. शहर जिला के मुख्य मार्ग, सीमावर्ती इलाकों और विक्रमशिला सेतु पर जाम न लगे इसके लिये वृहत योजना तैयार की जायेगी. इसके लिये जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों और पदाधिकारियों की भी मदद ली जायेगी. सिटी एसपी ने बताया कि पूर्व में जाम से निजात को लेकर भागलपुर पुलिस द्वारा सरकार और जिला प्रशासन को संसाधन मुहैया कराने के लिये भेजे गये प्रस्ताव के अद्यतन स्थिति की जांच की जायेगी. जो भी प्रस्ताव लंबित होंगे उनके लिये रिमाइंडर भेजा जायेगा. जिन थानों से जाम को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है उनकी समीक्षा के बाद उसके निवारण के लिए अलग से पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उसके निजात का उपाय निकाला जायेगा. सिटी एसपी ने बताया कि जाम के कारणों को लेकर आम जनता से भी पुलिस राय लेगी और साथ ही आम जनता द्वारा जाम से निजात के बारे में भी पूछेगी.

Next Article

Exit mobile version