एसपी सिंगला कंपनी के मालिक को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए : पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी के मालिक को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:27 AM

सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पुल का निर्माण कर रही कंपनी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी के खिलाफ लोकसभा नहीं चलने दूंगा. कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी के मालिक को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. एसपी सिंगला कंपनी के मालिक ने खूब लूटा है. पटना में सारे पुल गिरे हैं. अलग-अलग कंपनी बना एसपी सिंगला कंपनी को टेंडर दिया गया. पुल निगम के सेक्रेटरी और मिनिस्टर ने इसमें बदमाशी की है. पुल में सबसे ज्यादा चोरी इस सेक्रेटरी ने की है. 20 साल में जितने पुल निगम के सेक्रेटरी है, पीडब्ल्यूडी व आरडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी हैं, उसके खिलाफ जांच कर जेल भेजना चाहिए. एसपी सिंगला कंपनी के सारे टेंडर कैंसिल हो, उसकी जांच जांच इडी से हो.

पुल निर्माण लूट में सब एकजुट : चक्रपाणि

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सुलतानगंज-अगुवानी पुल निर्माण स्थल का दौरा किया. इसके बाद कहा कि सुलतानगंज-अगुवानी पुल तीसरी बार गिरा है. यह पहली बार 2022 में और दूसरी बार 2023 में गिरा. जाहिर है कि पुल का निर्माण घटिया हो रहा है. इसमें नेताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत से लूट हुई है. केंद्र व राज्य सरकार सुशासन की बात कर रहे हैं. बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है. केंद्र सरकार पुल निर्माण करा रही कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर कार्रवाई करे. सरकार गलत बयान देकर जनता को गुमराह कर रही है. जनता केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. दौरे में डॉ चक्रपाणि हिमांशु के साथ अजीत यादव, विवेक यादव, अरुण चौधरी, हर्षवर्धन कुमार, बृजेश कुमार, हिमांशु उपस्थित थे.

सत्यता की करायी जायेगी जांच : विधायक

विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि पुल निर्माण के एमडी ने जो बात कही है. उसकी सत्यता की जांच करायी जायेगी. पुल का कार्य पूरा कराने को लेकर सरकार तत्पर है. सीएम को हर चीज की जानकारी दी जायेगी. कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो यह प्राथमिकता है.

जदयू विधायक ने उठाया सवाल, निर्माण कंपनी के अधिकारी पर केस दर्ज करने की मांग

गंगा नदी पर बन रहे पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना के बाद परबत्ता से जदयू विधायक डाॅ संजीव कुमार ने एसपी सिंगला कंपनी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि यह पुल गिरेगा, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गयी. उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी के अधिकारी पर केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी पर भी केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने एक दो नेता के क्रियाकलाप पर भी सवाल उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version