11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सुलतानगंज के नौ पंचायतों में मिल गयी खेल मैदान के लिए जगह

सुलतानगंज की नौ पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की पहल शुरू कर दिया गया है. इन जगहों पर स्थल का चयन कर लिया गया है

शुभंकर, सुलतानगंज

सुलतानगंज की नौ पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की पहल शुरू कर दिया गया है. इन जगहों पर स्थल का चयन कर लिया गया है. खेल मैदान निर्माण होने से खिलाड़ियों और युवाओं को काफी लाभ और सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ने उप विकास आयुक्त भागलपुर को पत्र भेज कर बताया है कि मनरेगा द्वारा सुलतानगंज प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में खेल मैदान निर्माण कराया जाना है. किंतु सात पंचायत के मुखिया द्वारा बताया गया कि खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध नहीं है. स्थल मिलते ही कार्य कराये जाने की बात कही है.

सात पंचायतों में जगह की खोज जारीसात पंचायत में खेल मैदान के लिए जगह की तलाश की जा रही है. बीडीओ ने शिक्षा विभाग के बीपीएम को निर्देशित किया है कि संबंधित स्कूल प्रधान से जानकारी लेकर जमीन यदि हो तो उपलब्ध करायें. मामले को लेकर बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद संबंधित पंचायत के स्कूल प्रधान को जानकारी ली जा रही है. यदि जमीन उपलब्ध होगा तो उसकी सूची मांगी गयी है. बीपीएम ने बताया कि 115 बाई 65 मीटर जमीन खोजने की बात कही गयी है. जिसमें खेल मैदान में किक्रेट, बॉलीबॉल, टेनिस कोट आदि का निर्माण हो सके. पंचायत में युवाओं को इससे काफी सुविधा मिलेगी.

इन पंचायत में नहीं मिली है जगह1.नवादा

2.मसदी

3.असियाचक

4. तिलकपुर5. गनगनिया

6. कमरगंज

7.मिरहट्टी

मुखिया ने कहा- पंचायत में सर्वेक्षण कराया, नहीं मिली जमीनइन पंचायतों के मुखिया ने बताया है कि किसी भी विद्यालय में खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध नहीं है. सीओ द्वारा जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. बताया गया कि पंचायत में सर्वेक्षण कराया गया. जिसके बाद कहीं भी खेल मैदान निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुआ है. स्थल उपलब्ध कराने हेतु सीओ सुलतानगंज से मांग की है. स्थल उपलब्ध होते ही कार्य आरंभ कराया जायेगा.

पंचायतों के खेल मैदान का सीएम आज करेंगे शिलान्यास

पंचायतों में खेल मैदान के लिए मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज शिलान्यास करेंगे. सुलतानगंज के किसनपुर, खैरेहिया, महेशी, कटहरा, खानपुर, कहरारिया, नयागांव, कुमैठा, भीरखुर्द में खेल मैदान मनरेगा योजना से बनाया जायेगा. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजीव कमल ने बताया कि खेल मैदान के लिए जगह चिह्नित कर शिलान्यास का बोर्ड लगा दिया गया है. शिलान्यास होने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा. इस खेल मैदान में बास्केटबाॅल, वॉलीबाॅल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन का कोर्ट बनाया जायेगा. `

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें