खरीक. थाना क्षेत्र के नागरटोला गांव में हाइवोल्टेज तार की चिंगारी से अचानक आग लगने से चार लोगों का घर जल कर राख हो गया. इस घटना में रंजू देवी, जयराम महतो, करीना देवी और अरविंद राय का चदरा व फूस का घर व घर में रखा अनाज, फर्नीचर, नकदी समेत अन्य घरेलू समान जल कर राख हो गये. जेई राकेश रंजन ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से आग लगी है, जबकि ग्रामीणों ने कहा कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त घर में कोई नहीं था. सभी पीड़ित परिवार खेतिहर मजदूर हैं. सभी लोग खेत में फसल की कटाई करने गये थे. आग की लपटें जब ऊपर उठने लगी, तो गांव के लोगों की नजर पड़ी और सभी लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी स्थानीय पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर राजस्व कर्मचारी रवि कुमार, अंचल अमीन प्रमोद कुमार, खरीक पुलिस व अग्नि शमन कर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे. सभी के सहयोग से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.पंचायत के मुखिया गणेश मंडल भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सहायता देने की मांग की.
BREAKING NEWS
हाइवोल्टेज तार की चिंगारी से लगी आग, चार घर राख
हाइवोल्टेज तार की चिंगारी से लगी आग, चार घर राख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement