15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक सबौर, कहलगांव व शिवनारायणपुर में 105 वाहनों के विरुद्ध केस दर्ज

अब तक सबौर, कहलगांव व शिवनारायणपुर में 105 वाहनों के विरुद्ध केस दर्ज

जिला पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग और अवैध खनन के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान जारी है. उक्त मामले में अब तक भागलपुर पुलिस जिला के तीन अलग अलग थाना क्षेत्र में जब्त वाहनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. हालांकि उक्त मामलों में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिन तीन थानों में अब तक इस संबंध में केस दर्ज किये गये हैं उनमें सबौर थाना में 32 वाहनों के विरुद्ध, कहलगांव थाना में 38 वाहनों के विरुद्ध और शिवनारायणपुर थाना में 35 वाहनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. अवैध तरीके से चलने वाले वाहनों का विरोध करने वालों पर दर्ज किया गया था केस उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह पूर्व सबौर थाना क्षेत्र में एनएच 80 पर हुए सड़क हादसे में बाइकसवार युवक की मौत हो गयी थी. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों और परिचितों ने सड़क जाम कर अवैध रूप से परिचालन कराये जा रहे वाहनों के विरुद्ध प्रदर्शन किया था. पर मामले में लोगों की बात सुनने के बजाय उनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया. सबौर थाना में दर्ज उक्त केस को लेकर भागलपुर व्यवहार न्यायालय ने भी पुलिस की कार्यशैली पर टिप्पणी की थी. घोघा में हुए हादसे में 6 लोगों की गयी थी जान दो माह पूर्व घोघा थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर एक ट्रक के पलटने के बाद उसकी जद में आये वाहनों पर सवार कुछ छह लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. उक्त घटना राज्य ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गयी थी. घटना के बाद उस वक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी-पदाधिकारी एक्टिव हुए. घटनास्थल की जांच की और मृतकों के परिजनों से मिले. पर उसके बाद किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. और न ही अवैध तरीके से परिचालन हो ऐसे वाहनों के विरुद्ध उस वक्त कोई कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें