15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष अभियान में 10 गिरफ्तार, 71 वारंट निष्पादित

विशेष अभियान में 10 गिरफ्तार, 71 वारंट निष्पादित

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने गिरफ्तार 10 आरोपितों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में पुलिस ने ढाई लीटर देसी और 6.870 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. अवैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में पुलिस ने 3 अवैध बालू लोड ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इसके अलावा विभिन्न मामलों में पुलिस ने एक स्कूटी और एक मोबाइल की बरामदगी की है. अभियान के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने 17 जमानती और 54 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान एक लाख 77 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये. हत्याकांड के आरोपित की जमानत याचिका खारिज बाइपास थाना में कुछ दिन पूर्व दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में घायल की मौत के बाद उसे हत्याकांड में तब्दील कर दिया गया था. उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्त पंकज कुमार की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी. जिस पर बुधवार काे सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. सड़क हादसे में घायल महिला की मौत नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मोतीटोला परबत्ता निवासी राजेश मंडल की मां माला देवी की मौत सड़क हादसे में हो गयी. पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे का फर्द बयान दर्ज कर मंगलवार देर रात शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. दिये गये फर्द बयान में उन्होंने बताया कि विगत 3 दिसंबर को सुबह उनकी मां माला देवी काम करने के लिए निकली थी. वह जाह्नवी चौक पहुंची ही थी कि पीछे से अज्ञात तेजी से लापरवाही से चलाते हुए अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिसकी वजह से वह घायल हो गयी थी. उनकी मां को डायल 112 की टीम द्वारा मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें