वारंटों के निष्पादन को लेकर आइजी ने फिर से विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देशसंक्षिप्त खबरें 2
वारंटों के निष्पादन को लेकर आइजी ने फिर से विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देशसंक्षिप्त खबरें 2
डीआइजी के निर्देश पर विगत 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाया गया था विशेष अभियान पूर्वीय प्रक्षेत्र के रेंज आइजी विवेक कुमार के निर्देश पर विगत 11 से 15 दिसंबर तक चलाये गये विशेष अभियान में मिली सफलता के बाद एक बार फिर से इस अभियान को चलाने का निर्देश दिया गया है. डीआइजी ने इसको लेकर भागलपुर एसएसपी सहित बांका एसपी और नवगछिया एसपी को इसको लेकर पत्र लिखा है. और सभी थानों की पुलिस को उनके क्षेत्र में लंबित समन, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि वारंटों का ज्यादा से ज्यादा निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उक्त अभियान रविवार से यानी 29 दिसंबर से 31 दिसंबर की रात तक चलाया जायेगा. साथ ही आइजी विवेक कुमार ने यह भी निर्देशित किया है कि चलाये जा रहे अभियान में हासिल किये गये आंकड़ों की जानकारी हर दिन 11 बजे डीआइजी ऑफिस को देंगे. वहीं 1 जनवरी 2025 को तीनों जिलों का समेकित आंकड़ा जारी किया जायेगा. पुलिस लाइन में नियमित परेड को लेकर मुख्यालय ने लिखा पत्र राज्य के विभिन्न जिलों के पुलिस केंद्रों (पुलिस लाइन) में नियमित परेड की मिल रही शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर मुख्यालय की ओर से एडीजी रैंक के अधिकारी ने भागलपुर सहित राज्य के सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को पत्र लिख कर नियमित परेड कराने का सख्त निर्देश दिया है. जारी किये गये निर्देश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि नियमित परेड नहीं होने की वजह से पुलिस पदाधिकारियों और जवानाें के शारीरिक दक्षता पर बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए पुलिस केंद्र में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार काे नियमित तौर पर परेड कार्यक्रम आयोजित की जाये. साथ ही इस बात को लेकर भी निर्देशित किया गया है कि कराये जा रहे परेड में जिलों के एसएसपी/एसपी सहित सिटी एसपी और डीएसपी रैंक के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद अब भागलपुर में भी इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आगामी मंगलवार को जारी किये गये निर्देश के अनुसार परेड में पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी और जवान हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है