चुनाव के बाद फिर से रोको-टोको शुरू, विशेष अभियान जारी
चुनाव के बाद फिर से रोको-टोको शुरू, विशेष अभियान जारी
भागलपुर. जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद भागलपुर पुलिस ने अपराध और विधि व्यवस्था संधारण सहित तस्करी पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार देर रात से ही जिला बल के सीआइएटी कमांडोज की टीम को पूरे शहर में गश्त लगा कर जगह जगह रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. हालांकि इस दौरान कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. इधर जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 3 अभियुक्तों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान कुल 11 जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 65 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है