सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में चलाया गया विशेष मेगा टिकट जांच अभियान

सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:04 AM

नवगछिया. सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. मेगा टिकट चेकिंग अभियान में कुल 4913 मामलों से जुर्माने के रूप में 32,18,590 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे निरंतर सजग व कार्यरत है. बिना टिकट रेल यात्रा करने के विरुद्ध निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनता पूर्वक कराया जा रहा है. विभिन्न खंडों पर सुबह 06.00 से रात 20.00 बजे तक 14 घंटे विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया . इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम, टिकट चेकिंग दस्ते व आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों व प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों में ऑन बोर्ड गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया. इस अभियान में मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी व नवगछिया स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गयी. एटीवीएम व यूटीएस एप से टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया. टिकट चेकिंग अभियानों के परिणामस्वरूप स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए. इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे.

दुष्कर्म पीड़िता को आरोपित जान से मारने की दे रहे धमकी

गोपालपुर नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित व उसके परिवार को आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. केस नहीं उठाने पर परिवार के सदस्यों को गोली मार देने की धमकी दे रहे है. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का गांव के ही अमित कुमार, रितेश कुमार, राजीव कुमार पर आरोप लगाया था. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़िता ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर अपने व अपने परिवार जनों की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा कहा है कि तीनों आरोपित हथियार से लैस होकर प्राथमिक उठाने की धमकी देते हैं. प्राथमिकी नहीं उठाने पर परिवार के लोगों की गोली मार हत्या कर देने की धमकी देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version