19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला विधिज्ञ संघ की ओर से नालसा की योजना तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण विषय को लेकर कोतवाली थाना परिसर में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने पुलिस पदाधिकारियों सहित मौजूद कुछ लोगों को विषय पर प्रकाश डाला. जिसमें किस तरह से इसे रोका जाये और किस तरह से समय समय पर अभियान चलाकर इसमें शामिल अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. बैठक के दौरान पैनल अधिवक्ता के तौर पर ममता कुमारी, विधिक स्वयंसेवक अनिमेश कुमार मौजूद थे. गोड्डा में हुए सड़क हादसे में घायल महिला की मौत

गोड्डा जिला में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. इधर बरारी पुलिस ने मृतका के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों बताया कि मृतका बुधनी देवी (55) गोड्डा जिला के बेलबड्डा की रहनेवाली थी. रविवार सुबह वह निजी कार्य से पैसा निकलवाने के लिए गांव के ही एक सीएसपी केंद्र गयी थी. रास्ते में ही एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पहले स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. रेफर करने के बाद परिजन उन्हें लेकर रविवार दोपहर ही मायागंज अस्पताल आ गये. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें