करोड़ी बाजार में कई शराब की भट्ठियों किया गया ध्वस्त, दो महिला गिरफ्तार

करोड़ी बाजार में कई शराब की भट्ठियों किया गया ध्वस्त, दो महिला गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:27 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार इलाके में मंगलवार दिन में भागलपुर पुलिस की चार थानों की टीम ने मिल कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने मोहल्ले के कई घरों में छापेमारी की. यहां महुआ शराब बनाने वाले यंत्रों को जब्त कर भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा बरामद किये गये महुआ शराब की खेप को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनके विरुद्ध अपने बयान पर केस दर्ज करने के बाद सोमवार देर शाम ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर महुआ और देसी शराब उत्पादन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करोड़ी बाजार में छापेमारी की गयी. छापेमारी में उनके थाना की टीम सहित बबरगंज थाना, मोजाहिदपुर थाना और मधुसूदनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी और आर्म्ड फोर्स मौजूद थे. टीम ने माेहल्ले के एक-एक घर में घुस कर छापेमारी की. इनमें रामदेव चौधरी और स्व साहेब चौधरी के घर पर छापेमारी के दौरान महुआ शराब के साथ शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाले यंत्रों और चूल्हों को बरामद किया गया. पुलिस ने रामदेव चौधरी की पत्नी पिंकी देवी और स्व साहेब चौधरी की पत्नी नीरा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version