14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू अर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन

ताप विद्युत घर परियोजना के लिए पांच मौजा के रैयतों से अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान की विसंगतियों को ले कार्यशाला

ताप विद्युत घर परियोजना के लिए पांच मौजा के रैयतों से अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान की विसंगतियों के बारे में आवेदन प्राप्त कर राशि भुगतान के लिए मार्ग प्रशस्त करने व शीघ्र भुगतान कराने को लेकर सोमवार को हरिनकोल पंचायत भवन में भू अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में किसानों के साथ कार्यशाला हुई. हरिनकोल, तुण्डवा उर्फ मुंडवा, रायपुरा, श्रीमतपुर व सुंदरपुर मौजा में प्लांट लगाने के लिए जमीन देने वाले सैकड़ों रैयत उपस्थित हुए. किसानों के मुआवजा भुगतान के लिए संघर्षरत संगठन किसान चेतना उत्थान समिति के बैनर तले अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में अपनी समस्याएं अधिकारियों को लिखित में देकर न्यायोचित कार्रवाई कर भुगतान करवाने की मांग की. जमीन का मूल्यांकन का मानदंड सार्वजनिक करने, स्वेच्छा राशि का भुगतान सभी रैयतों को समान रूप से करने, ताप विद्युत घर के लिए जमीन अधिग्रहण का गजट एक साथ प्रकाशित होने के बावजूद एक परियोजना, एक दर के सिद्धांत का अनुपालन नहीं करने, लोक शिकायत निवारण विभाग व सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी की विसंगतियों को दूर करने, एक्ट 30/2013 की धारा 23 व 30 के तहत विभाग की ओर से कुल कीमत की जगह मात्र बकाया 20 % राशि का ही चार गुना राशि देने, एक ही परिवार के एक प्लाट के विभिन्न हिस्सेदारों को समान रखवा का मुआवजा भुगतान के अंतर की जांच कर त्रुटि दूर करने, परती जमीन का मुआवजा एक समान करने व खेतों में लगी विभिन्न श्रेणी के पेड़ों की गणना कर भुगतान करने, भूदानी जमीन का मुआवजा परचाधारी को देने, मृत भूस्वामी के जमीन का मुआवजा उनके वारिसों को देने की मांग शामिल थी. किसानों की समस्याओं को समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, मुखिया दीपक सिंह, मो मोजाहिद, मो कबलेन, मुन्ना सिंह, नरेंद्र सिंह के अलावा कई किसानों ने भी अधिकारियों को दी. भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि अधिग्रहित जमीन के कुल 919 रैयतों में 856 किसानों को 80% व 809 किसान 20% भुगतान ले चुके हैं. 80 % वाले में से 38 मामले व 20% वाले मामले के 60 मामले एलएआरए कोर्ट में लंबित है.उन्होंने किसी तरह की समस्या के लिए सीधे उनसे मिल कर आवेदन देने व त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया. मौके पर भू अर्जन विभाग के शशिकांत कुमार, कृष्णमोहन कुमार, दीपक कुमार के अलावा अंचल कार्यालय के अमीन व सभी संबंधित मौजा के राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें