25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमेश मंडल हत्याकांड : आरोपिताें के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर के बाद जांच के लिए पटना से पहुंची विशेष जांच कमेटी

सुमेश मंडल हत्याकांड : आरोपिताें के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर के बाद जांच के लिए पटना से पहुंची विशेष जांच कमेटी

गोराडीह थाना में सुमेश मंडल हत्याकांड के संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पुलिस पर अमानवीय बर्ताव करने का आरोप लगाया गया था. बुधवार शाम सांसद अजय कुमार मंडल मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच पहुंचे. उन्होंने दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही मामले में जख्मियों ने अस्पताल से उन्हें जबरन डिस्चार्ज करने का दबाव बनाये जाने का आरोप लगाया. इसके बाद सांसद ने अस्पताल के पदाधिकारियों और चिकित्सकों से बात कर पूरी तरह से ठीक हो जाने तक जख्मियों को भर्ती रख कर इलाज करने का भी निर्देश दिया. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखबारों और चैनलों में खबर आने के बाद पटना से बुधवार को एक विशेष टीम जांच के लिए भागलपुर पहुंची. टीम ने मामले को लेकर पहले विशेष शाखा के पदाधिकारियों से मुलाकात की. हत्याकांड से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. मंगलवार को इलाज कराने के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे अंबेडकर दास, धनेश्वर दास, कन्हाय दास, संदीप दास, फुलेश्वर दास ने गोराडीह पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि मामले में हत्याकांड के नामजद अभियुक्त व्यापारी मंडल के साथ उन लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना की पुलिस उठाकर लेकर गयी थी. दो दिनों तक थाना में रखकर एक-एक कर थाना के पास ही एक कमरे में ले जाकर उनका हाथ-पैर बांध कर बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटा गया. इस दौरान पुलिस ने आरोप को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए करंट भी लगाने का प्रयास किया. वहीं एक संदिग्ध के गुप्तांग में पेट्रोल भी डाल दिया था. अस्पताल में जांच के बाद पांचों जख्मियों को अस्पताल ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया था. बुधवार को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान जख्मियों ने बताया कि मामला हाइलाइट होने के बाद मंगलवार रात से ही पुलिसकर्मी उन लोगों से बातचीत करने आ रहे हैं और उनकी वीडियो ओर फोटो बना रहे हैं. इसके बाद बुधवार सुबह भी दो पुलिसकर्मी उनके पास आये और उन्हें धमकाते हुए कहा कि ढोंग मत करो. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सक पहुंचे और अस्पताल के कर्मियों से उन लोगों को जबरन डिस्चार्ज कर अस्पताल से भगाने की बात कहने लगे. इसके बाद उन लोगों भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल से संपर्क कर उनपर डाले जा रहे दबाव की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें