आज सुबह मुंबई और दोपहर में चंडीगढ़ से भागलपुर पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन में पंजाब, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों में फंसे मजदूरों को लेकर अगले दो दिनों में तीन ट्रेनें भागलपुर पहुंचेंगी. इसके मद्देनजर रेलवे और जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 1:52 AM

भागलपुर : लॉकडाउन में पंजाब, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों में फंसे मजदूरों को लेकर अगले दो दिनों में तीन ट्रेनें भागलपुर पहुंचेंगी. इसके मद्देनजर रेलवे और जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार दोपहर 3.10 बजे के करीब चंड़ीगढ़ से श्रमिक स्टेशन ट्रेन आयेगी. दिल्ली से आने वाली ट्रेन गुरुवार दोपहर 12.15 बजे के करीब भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, मुंबई (बोरीवली) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के गुरुवार रात 2.10 बजे के करीब भागलपुर आने का समय निर्धारित किया गया है.

यहां पहुंचने के बाद प्रवासियों को स्क्रीनिंग कर सभी को बारी-बारी से बसों से क्वारेंटिन सेंटर भेजा जायेगा.मुंबई से आने वाली श्रमिक ट्रेन आज सुबह पहुंचेगीलोकमान्य तिलक टर्मिनल से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह भागलपुर पहुंचेगी. दरअसल, इस ट्रेन के पहुंचने का समय मंगलवार रात करीब 10.05 बजे निर्धारित था मगर, परिचालन में देरी की वजह से यह अब सुबह में पहुंचेगी. मंगलवार रात 10 बजे के करीब यह ट्रेन इलाहाबाद ही पहुंची थी. श्रमिक स्पेशल करीब सात घंटे विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version