नारायणपुर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को प्राचार्य रोशन लाल व उप प्राचार्य एसके चौधरी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुष्पांजलि से राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वामी विवेकानंद ने मानवता की सेवा को अपना सर्वोपरि धर्म माना. अमेरिका के शिकागो में धर्मसभा में अपने धाराप्रवाह ओजस्वी और बेबाक भाषण व विचारों से विशेष कर युवाओं के बीच वह अत्यंत लोकप्रिय हुए. प्राचार्य ने कहा कि विवेकानंद के विचारों से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा की भावना दिखती है. इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तीकरण है. मौके पर शिक्षक अजीत कुमार, छात्रा जागृति राज, अजित व अर्पिता ने भाषणों से सभी का मन मोह लिया. विद्यालय में निबंध व स्वरचित लेखन प्रतियोगिता हुई. शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि इंटर हाउस क्रिकेट मैच में अरावली ने नीलगिरी पर रोमांचक जीत हासिल की. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित गणित ओलंपियाड में चयनित 54 छात्र- छात्राओं में आठ छात्र, सप्तम के श्रीकांत, अष्टम के कविश राज, अभिमन्यु कुमार, आशीष रोशन, सिद्धांत राठौर, अरस्तु बालियान, जिदान अली, रुद्रदेव द्वितीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया हैं. इस परिणाम से विद्यालय परिवार काफी ख़ुश दिखा. कार्यक्रम में पूर्णेन्दु पाल भारती, चिराश्रि, सत्याशिस प्रधान, सुभाशीष महापात्रा, सोनिया रानी, दीपिका चक्रबर्ती मौजूद थी. मवि नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई. उद्घघाटन जेएनवी के प्राचार्य रोशन लाल ने किया. आयोजक सुमित यादव ने बताया कि बालक वर्ग में सतियारा ने जयरामपुर को छह अंक के अंतराल से हराया.
स्वामी विवेकानंद जी की मनायी जयंती
नवगछिया गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. शुभारंभ प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह व प्रधानाचार्य लालबाबू राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य व दीदी उपस्थित थे. जयंती समारोह को आचार्य शिव शंकर शर्मा, गोविंद, चंद्रकांत आचार्य समेत सभी आचार्य, बंधु व भगिनी ने संबोधित किया. प्रधानाचार्य ने स्वामी की जीवनी पर प्रकाश डाला. आचार्य चंद्रकांत ने विवेकानंद के जीवन की रोचक प्रसंग को रखा. जयंती समारोह को गोविंद त्रिपाठी ने भी संबोधित किया. मौके पर चंद्रकांत झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, प्रिया विश्वकर्मा, बृजमोहन सिंह, सुधांशु कुमार, गोविंद त्रिपाठी, सोनी कुमारी, प्रिया राज, प्रेम कुमार उपस्थित थे. अंत में शांति मंत्र से जयंती समारोह का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है