भागलपुर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

भागलपुर के नवगछिया में बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया.

By Anand Shekhar | March 26, 2024 2:29 PM
an image

होली के दिन भागलपुर जिले के नवगछिया में जीरोमाइल हाई लेवल ब्रिज के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

होली पर रिश्तेदार के यहां आया हुआ था मृतक

मृत युवक की पहचान मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के भिठ्ठी निवासी छिज्जू यादव के 28 वर्षीय पुत्र दिलखुश यादव के रूप में की गयी है. दिलखुश होली के मौके पर अपने रिश्तेदार के घर आया था. जहां से वह गांव के ही एक दोस्त के साथ घूमने नवगछिया जा रहा था. इसी बीच नवगछिया जीरोमाइल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गये.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां दहाड़ मारकर रोने लगे.

बाइक पर घूमने के लिए निकले थे दोनों

बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. होली में नवगछिया अपने रिश्तेदार के यहां आये थे. जिसके बाद वह घूमने के लिए बाजार की ओर निकल गया और इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

इलाज के दौरान हुई मौत

मृतक के दोस्त और हादसे में घायल हुए युवक ने बताया कि वह दिलखुश के साथ घूमने जा रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे दिलखुश के सिर में गंभीर चोट लग गयी. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप, भागलपुर

Also read : पटना में कई संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक, प्रॉपर्टी टैक्स देर से भरने पर देना होगा इतना जुर्माना

Exit mobile version