खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य निर्धारित है. गांव के युवाओं को शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में आगे लाया जायेगा. मुरारका कॉलेज के परिसर में इंडोर स्टेडियम निर्माण किया जायेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सोमवार को सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज में फुटबॉल मैच के समापन समारोह में कही. खेल मंत्री ने बताया कि पीएम व सीएम ने पूरे देश में मेडल लाओ, नौकरी पाओ अभियान की शुरुआत की है. मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है. पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जायेगा. खेल से लोगों को रोजगार मिल रहा है. नये स्टेडियम बनाने के साथ-साथ पुराने स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा. टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुरारका कॉलेज महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी. सभी विषय में शिक्षक दिये जायेंगे. कॉलेज में संसाधन की कमी नहीं होने दी जायेगी. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. खेल में प्रतिदिन छात्रों का रुचि बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां खेल विश्वविद्यालय का स्थापना किया गया है. उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षित होना बहुत जरूरी है. शिक्षा से ही देश आगे बढ़ेगा. मुरारका कॉलेज में जल्द ही कॉमर्स व समाजशास्त्र विषयों की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई जिस दिन शुरू होगी, उस दिन स्वयं पहली क्लास लेंगे. कॉमर्स के छात्रों के लिए सौ किताबें कॉलेज को उपलब्ध करायी जायेगी. सभा को विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, डॉ कुमार प्रभाष, प्रो राकेश कुमार, डॉ नागेंद्र तिवारी मौजूद थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में गण्यमान्य व खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है