एकलव्य खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए होगी चयन प्रतियोगिता
खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की ओर से राज्य के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है. भागलपुर में यह आयोजन 07.08.2024 को होगा. तीरंदाजी, बॉक्सिंग, कबड्डी, साइक्लिंग, सेपकटकरा, रग्बी आदि खेलों के खिलाडियों का चयन होगा.
खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की ओर से राज्य के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है. तीरंदाजी, बॉक्सिंग, कबड्डी, साइक्लिंग, सेपकटकरा, रग्बी आदि खेलों के खिलाडियों का चयन होगा. भागलपुर में सात अगस्त को उच्च विद्यालय इशीपुर, बाराहाट, पीरपैंती में बॉक्सिंग और सैंडिस कंपाउंड में रग्बी खेल विधा का चयन ट्रायल किया जाना है. इस चयन प्रतियोगिता में कक्षा छठी से 12वीं तक मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालय में पढ़नेवाले बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. उम्र 17 वर्ष से अधिक न हो और उम्र की गणना 31.12.2024 के आधार पर की जायेगी. चयन प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी को फंडामेंटल स्किल व बैटरी टेस्ट में 100 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, वर्टिकल जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, शटल रन आदि इवेंट होंगे. उक्त चयन प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी एक फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, जन्म प्रमाण-पत्र, विद्यालय परिचयपत्र आदि दस्तावेज के साथ चयन स्थल पर नौ बजे सुबह तक सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं. चयन प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का यात्रा व अन्य भत्ता देय नहीं होगा. लेकिन चयन के बाद प्रशिक्षुओं को बिहार सरकार द्वारा छात्रावास सुविधा, चिकित्सा सुविधा, भोजन, शिक्षण सुविधा, खेल किट्स, खेल उपकरण, कोचिंग सुविधा आदि एकलव्य प्रशिक्षण में नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि उक्त चयन प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है