Sports News: टीएमबीयू के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, विवि में आठ साल बाद होगी वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Sports News: टीएमबीयू में आठ साल बाद वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर विवि स्टेडियम में तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 5, 2024 9:49 PM

भागलपुर. टीएमबीयू के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. विवि में आठ साल बाद वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 14, 15 व 16 दिसंबर को किया जायेगा. इसे लेकर विवि स्टेडियम में तैयारी शुरू करने का निर्देश काउंसिल को दिया गया है. गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में विवि स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक हुई. इसमें खेल (Sports) से जुड़े आधा दर्जन से अधिक एजेंडा पर करीब तीन घंटे तक गहन मंथन किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि खेल कैलेंडर में फुटबॉल, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग एवं योग को शामिल किया जायेगा. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान खेल से संबंधित सामग्री की खरीदारी के लिए टेंडर की प्रक्रिया नहीं होने पर कुलपति ने अधिकारी को फटकार लगायी और दो दिन में इसे पूरा करने का निर्देश दिया.

प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन

उधर, विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही सभी कॉलेजों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डॉ पवन कुमार सिन्हा, डॉ निरंजन प्रसाद यादव, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा आदि मौजूद थे.

प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों को अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश

कुलपति ने कहा कि सभी अंगीभूत, संबद्ध कॉलेज व बीएड कॉलेज प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सभी कॉलेज अपने-अपने झंडा व बैनर के साथ आये. मौके से कॉलेज इंस्पेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही सभी कॉलेजों की सहभागिता कराने का निर्देश दिया.

Also Read: Cricket: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, गेंदबाजों ने टीम को दिलायी जीत

खेल गांव के लिए 15 एकड़ जमीन का प्रस्ताव सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा

एजेंडा में शामिल खेल गांव के लिए विवि प्रशासन ने 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. इसे लेकर कुलपति ने कहा कि इस प्रस्ताव को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. यहां से अनुमति मिलने पर राजभवन को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहां से सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

इंडोर स्टेडियम के संचालन को लेकर बनेगी कमेटी

खेलो इंडिया योजना से विवि कैंपस में बना मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम के रखरखाव के लिए कमेटी बनने पर भी सहमति प्रदान की गयी. कमेटी संचालन के लिए रूपरेखा तैयार करेगी. इसके बाद से इंडोर स्टेडियम का संचालन किया जायेगा. तबतक इंडोर स्टेडियम में जाने पर पाबंदी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version