भागलपुर में 20 एकड़ में बनेगा खेल गांव, जमीन की तलाश शुरू, सुधरेगी आर्थिक व्यवस्था
भागलपुर में खेल गांव के निर्माण के लिए तीन अंचलों को जमीन तलाश करने की डीएम ने जिम्मेदारी दी है. सरकारी जमीन नहीं मिलने पर निजी भूमि होगी चिह्नित
भागलपुर में खेल गांव का निर्माण होगा. इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है. यह भागलपुर प्रमंडल की इकलौती संरचना होगी, जहां प्राय: हर तरह के आउटडोर व इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी. खिलाड़ी यहां अभ्यास कर सकेंगे. देश भर के खिलाड़ियों का यहां जुटान होगा. खेल गांव के निर्माण के लिए कम से कम 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. सरकारी जमीन नहीं मिलने पर निजी भूमि चिह्नित की जायेगी. जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध कराये का निर्देश डीएम ने गोराडीह, सबौर, नाथनगर व जगदीशपुर के अंचल अधिकारी को दिया है.
पांच प्रखंडों के स्कूलों में बनेगा स्टेडियम
रंगरा चौक, नारायणपुर, खरीक, इस्माइलपुर व गोराडीह प्रखंड के स्कूलों में स्टेडियम का निर्माण होगा. लेकिन जमीन की दिक्कत हो रही है. मध्य विद्यालय रंगराचौक अंतर्गत स्वीकृत स्टेडियम निर्माण के लिए भौतिक निरीक्षण के क्रम में मानक से कम भूमि रहने के कारण अन्य स्थल का प्रस्ताव देने की मांग अंचल अधिकारी से की गयी है.
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर और खरीक प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय खरीक में अंचल अधिकारी से प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है. इस्माइलपुर व गोराडीह प्रखंड अंतर्गत स्टेडियम निर्माण के लिए मानक के अनुरूप भूमि चयनित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है. लेकिन अब तक उपयुक्त जमीन नहीं मिल पायी है.
डीएम ने दिये हैं ये निर्देश
हाल के दिनों में खेल के विकास के लिये अलग विभाग का गठन किया गया है. डीएम ने गत 22 मई की बैठक में पदाधिकारियों से कहा है कि मनोवैज्ञानिक रूप से खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देकर समाज में अपराध और नकारात्मकता में कमी लायी जा सकती है.
सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मानक के अनुरूप भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के संबंध में कार्रवाई करेंगे. जिला खेल पदाधिकारी पुनः सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्राचार करते हुए प्रतिलिपि संबंधित अंचल अधिकारी को देंगे. विद्यालयों की भूमि पर खेल संरचना के विकास के संबंध में यदि अनापत्ति आदि की आवश्यकता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.
राष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर को मिलेगी ख्याति
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि खेल गांव में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस, खो-खो, वालीबॉल, बॉक्सिंग, शूटिंग, मार्शल आर्ट, बैडमिंटन आदि आउटडोर व इनडोर खेलों के लिए सुविधाएं रहेंगी. यहां खिलाड़ी को प्रशिक्षत किया जायेगा और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है.
सुधरेगी आर्थिक व्यवस्था
खेल गांव स्थापित होने पर खिलाड़ी भागलपुर आयेंगे. प्रतियोगिताएं होने पर दर्शक भी आयेंगे. इससे परिवहन, खान पान, होटल इंडस्ट्रीज, खेल सामग्री की दुकानों की आमदनी बढ़ेगी.