Loading election data...

मेन रोड पर ही हो रहा सैनिटाइजर का छिड़काव, गलियों का हाल बुरा

मेन रोड पर ही हो रहा सैनिटाइजर का छिड़काव, गलियों का हाल बुरा

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2020 7:25 AM

भागलपुर: कोरोना का संक्रमण शहर में तेजी से फैल रहा है. शहर की सफाई करने वाले नगर निगम में भी कोरोना का प्रवेश हो गया है. शहर के मुख्य मार्ग से वार्ड की गलियों को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी निगम की है. नौ जुलाई से हुए लॉक डाउन में शहर को सैनिटाइज करने के लिए निगम के वाहन चल रहे हैं, लेकिन यह वाहन वार्ड की गलियों तक नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे वार्ड की गलियां सैनिटाइज नहीं हो रही है. निगम अभी एक बड़े वाहन, तीन जेंटी मशीन और दो अग्निशमन के छोटे वाहन से छिड़काव कर रहा है.

छिड़काव के समय निगम के जोनल प्रभारी व वार्ड प्रभारी गायब

जब छिड़काव होता है, तो वाहन वार्ड के किस जगह जाये यह तय नहीं रहता है, बस वाहन चालक और छिड़काव करने वाला एक कर्मी रहता है. उसे जहां पता रहता है छिड़काव कर देता है. इनके साथ न जोनल प्रभारी न वार्ड प्रभारी रहते हैं, जो निर्देश दे कि इस जगह छिड़काव करों. वार्ड के लाेग ही चालक व कर्मी को बताते हैं कि भाई यहां चलो इस जगह छिड़काव नहीं हुआ है.

हर वार्ड में कंधे के पीछे बांध कर छिड़काव करने की मशीन है, लेकिन नहीं हो रहा छिड़काव

अभी हर वार्ड की गलियों में छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे लोगों में दहशत है. हैंड मशीन से वार्ड की गलियों में छिड़काव नहीं हो रहा है, जबकि छिड़काव के लिए छोटी मशीन हर वार्ड में है. पहले लॉक डाउन में वार्ड की गलियों में छिड़काव हुआ था.

हर इन गाड़ियों में 140 लीटर डीजल की खपत

निगम के अनुसार बड़े वाहन से छिड़काव में 140 लीटर डीजल की खपत होती है. बड़े वाहन में एक दिन में छिड़काव के लिए चार हजार लीटर पानी 25 लीटर दवा की खपत होती है. वहीं छोटे वाहन के परिचालन में हर दिन लगभग 80 से सौ लीटर डीजल की खपत हाेती है. एक जेट्री मशीन में एक हजार लीटर पानी और पांच लीटर दवा की डाली जाती है. एक दिन एक जेट्री मशीन में 10 लीटर डीजल की खपत होती है. इस जेंटी मशीन से दो पाली में छिड़काव हो रहा है. सुबह सात बजे से एक बजे तक और एक बजे से शाम पांच बजे तक.

Next Article

Exit mobile version