11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुराज पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय

प्रखंड के एक निजी स्कूल में जन सुराज की प्रखंड कार्यवाहक समिति की घोषणा जिलाध्यक्ष अरविंद साह की अध्यक्षता में हुई

प्रखंड के एक निजी स्कूल में जन सुराज की प्रखंड कार्यवाहक समिति की घोषणा जिलाध्यक्ष अरविंद साह की अध्यक्षता में हुई. जन सुराज के जिला समिति सदस्य राकेश कुमार ने सभा को संबोधित किया. जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड के अध्यक्ष पद पर प्रियेश कुमार, महासचिव दिवाकर को बनाया गया. महिला अध्यक्ष मीना देवी, किसान अध्यक्ष के पद पर संतोष कुमार को नामित किया गया. मुख्य प्रवक्ता देवेश कुमार को बनाया गया. विशिष्ठ अतिथि जन सुराज के जिला सचिव हर्षप्रित सिंह, आदित्य नारायण झा, राजेश शुक्ला, भागलपुर सदर अनुमंडल महिला अध्यक्ष ममता शर्मा मौजूद थी. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और नीतियों पर चर्चा करना था. उपस्थित नेताओं ने जन सुराज के महत्व पर प्रकाश डाला. जन सुराज पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं व सुझावों को साझा किया. पार्टी ने प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आश्वासन दिया. जन सुराज पार्टी के नेतृत्व में बैठक नियमित रूप से आयोजित की जायेगी, ताकि जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनके मुद्दों को सुलझाया जा सके. मौके पर अनिल कुमार मंडल, पीयूष कुमार, महेंद्र शर्मा मौजूद थे.

सामान्य बोर्ड की बैठक को लेकर तैयार किया जा रहा एजेंडा

नगर परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक इसी माह आयोजित करने की संभावना है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सितंबर में सामान्य बोर्ड की बैठक करने पर विचार किया जा रहा है. सामान्य बोर्ड की बैठक को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है. संभावना है कि माह के अंत तक सामान्य बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे. नप के विकास को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक में कई मुद्दे को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. वार्ड वार योजना का संकलन कर उस कार्य को धरातल पर लाने की पहल की जायेगी. बारिश के बाद जल जमाव वाले इलाके और अन्य वार्डों में चूना- ब्लीचिंग छिड़काव के साथ फॉगिंग का निर्देश का सख्ती से पालन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें