सृजन घोटाला: बिहार में 100 करोड़ के गबन का कागजात CBI तक पहुंचाने की कवायद, होगी जांच
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. करीब 100 करोड़ के अतिरिक्त गबन मामले के कागजात सीबीआइ के पास जमा करने की कवायद की जा रही है. इस मामले की जांच शुरू होगी.
बिहार के बहुचर्चित घोटालों में एक भागलपुर के सृजन घोटाले में पकड़े गये 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये के अतिरिक्त गबन के मामले में सीबीआइ को कागजात देने जा रहे जिला कल्याण विभाग के एक पदाधिकारी पटना गये. कागजात लेने वाले सीबीआई के अधिकारी पटना में उस वक्त मौजूद नहीं थे इस कारण उन्हें कागजात नहीं सौंपा जा सका.
सीबीआइ को सौंपा गया मामला
ज्ञात हो कि उक्त राशि जिला कल्याण विभाग के खाते से गबन किया गया था. तत्कालीन डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने 23.12.2020 को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद यह मामला जांच के लिए सीबीआइ को सौंपा गया था.
100 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त गबन
सृजन मामले में महालेखाकार लेखा परीक्षा दल द्वारा वर्ष 2007 से 2017 के बीच की अवधि का विशेष अंकेक्षण किया गया था. इसमें 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये का अतिरिक्त गबन पकड़ में आया था. कल्याण विभाग के खाते से लगभग 121 करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआइ पहले से कर रही है.
Also Read: Bihar: भागलपुर में नशेड़ियों का आतंक, सरेराह लोगों से छीनते रुपये, महिलाओं से करते छेड़खानी, पुलिस लाचार
156 चेक से सौ करोड़ का हुआ था घोटाला
कल्याण विभाग के बैंक खाते से 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये गबन मामले की दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि यह राशि 156 बैंकर्स चेक व चेक आदि के माध्यम से गबन कर ली गयी. इस मामले में तत्कालीन प्रबंधक, कर्मी व सृजन के सभी पदधारक आरोपित बनाये गये हैं.