एसएसपी-सिटी एसपी ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

एसएसपी-सिटी एसपी ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:38 PM

पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को राज्य भर की पुलिस को दिये गये विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश का अनुपालन भागलपुर में भी किया गया. जहां पुलिस जिला के सभी थानों की पुलिस ने इस अभियान में हिस्सा लिया. अभियान के दौरान दर्जनों बाइक सवारों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया. इधर क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद बुधवार रात करीब 9 बजे एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी 1 और 2 सहित तिलकामांझी थानाध्यक्ष जवारीपुर स्थित महिंद्रा शोरूम के पास पहुंचे. वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली गयी. किसी प्रकार की बरामदगी या जब्ती नहीं की गयी. क्राइम मीटिंग में कांडों के निष्पादन पर दिया गया जोर दिसंबर माह की क्राइम मीटिंग बुधवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में आयोजित की गयी. एसएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विगत माह दर्ज गंभीर कांडों की समीक्षा की गयी और दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही वारंट निष्पादन से लेकर कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करने पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान सिटी एसपी डॉ के रामदास सहित पुलिस जिला के सभी एसडीपीओ/डीएसपी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. विशेष अभियान के तहत 12 गिरफ्तार, 356 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये गये विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये 12 अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 259 जमानती, 94 गैर जमानती और 3 कुर्की वारंट का निष्पादन किया. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल डेढ़ लाख रुपये बतौर फाइन वसूला गया. जिला जज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की जागरूकता रैली 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा, भागलपुर के अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली को न्यायालय परिसर से रवाना किया. डालसा सचिव ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लोक अदालत के लाभ आदि की जानकारी पहुंचायी जायेगी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version