देर रात पुलिस केंद्र में होमगार्डों के आवासन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी
अतिरिक्त जवानों के आवासन की स्थिति का लिया जायजा
आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान से पूर्व अतिरिक्त बलों, अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड जवानों के लिए अलग अलग जगहों पर आवासन की व्यवस्था की गयी है. भागलपुर पुलिस केंद्र में होमगार्ड जवानों के लिए की गयी व्यवस्था के बीच काफी संख्या में जवान रविवार को पुलिस केंद्र पहुंचे. इसके बाद भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी देर रात ही पुलिस केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने होमगार्ड जवानों से बातचीत की. उनके आवासन और खान पान को लेकर की गयी व्यवस्थाओं की प्रतिक्रिया ली. होमगार्ड जवानों द्वारा खुद से बनाये जा रहे लिट्टी चोखा को देख एसएसपी व अन्य पदाधिकारी उनके पास रुक गये. और उनके इस व्यंजन की रेसिपी के बारे में भी जानकारी ली. एसएसपी ने सभी जवानों से अपील की कि चुनाव ड्यूटी के दौरान सभी निष्पक्ष भाव से अपना कर्तव्य निभाएंगे.