पर्स छिनतई मामले की जांच को घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी
पर्स छिनतई मामले की जांच को घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी
सोमवार देर शाम जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक इलाके में महिला से हुई पर्स झपटमारी की घटना के मामले को गंभीरता से लिया गया है. उक्त मामले की जांच को लेकर बुधवार को सीनियर एसपी हृदय कांत खुद घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उनके साथ जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्क्टर केएनके सिंह और एसआइ राहुल कुमार मौजूद थे. एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली. और मामले में मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान सहित मामले में अब तक की गयी अग्रतर कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली. मामले में एसएसपी ने इस तरह के पेटी क्राइम को गंभीरता लेने और इसमें त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है. इधर सीनियर एसपी के निर्देश के बाद बुधवार को कई घंटों तक शहर के प्रवेश रास्तों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने खुद दलबल के साथ बाइपास स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दर्जनों वाहनों के कागजातों की जांच की गयी है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल एक लाख 72 हजार रुपये जुर्माना की वसूली भी की गयी. तातारपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित आगामी सरस्वती पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. एक तरफ जहां सभी थानों को अपने अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृति और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. तो दूसरी तरफ सभी थानों को अपने अपने क्षेत्र में पूजा समितियों और शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने को कहा गया है. बुधवार को तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर ने अपने थाना में बैठक का आयोजन किया. और जिला प्रशासन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार पूजा पंडाल व आयोजन कराने की अपील की. इधर तिलकामांझी, विवि और तातारपुर में इस दौरान गुंडा परेड का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है