13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी जनता दरबार : पत्नी की प्रताड़ना से लेकर जमीन विवाद में मारपीट के मामले पहुंचे

एसएसपी के जनता दरबार में पहुंच कई मामले

डिमांड पूरी नहीं होने पर पत्नी दे रही धमकी, कर रही प्रताड़ित पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर सोमवार को इशाकचक के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना पहुंच आवेदन दिया था. इसके बाद अब एक और इसी तरह का एक मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का आया है. मुंगेर जिला के बरियारपुर स्थित क्लयाणपुर निवासी राकेश कुमार ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि वह बैंक में रोजाना भत्ता पर काम करते हैं और उनकी सैलरी काफी कम है. इसके बावजूद उनकी बांका निवासी पत्नी उनसे महंगे सामानों और गहनों की डिमांड करती रहती है. वह पूरी नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है. शादी के बाद से ही उसने अलग रहने की डिमांड की थी. डिमांड नहीं मानने पर उसने पूर्व में दहेज प्रताड़ना का एक केस भी किया था. बाद में अलग रहने के समझौते के बाद उसने केस वापस लिया था. उन्होंने बताया कि छह साल पूर्व उनकी शादी हुई थी और शादी से उन्हें पांच साल की बेटी भी है. उसके भी पढ़ाई के खर्चे हैं. संपत्ति पर जबरन ताला जड़ने का आरोप, एसएसपी को दिया आवेदन नाथनगर के चम्पानाला रोड निवासी अनिल कुमार राउत की बेटी कोमल कुमारी ने नाथनगर के रहने वाले पिंका यादव सहित अज्ञात के विरुद्ध एसएसपी कार्यालय पहुंच आवेदन दिया है. आवेदिका ने बताया कि उनके दादा की संपत्ति है जिसे इलाके कुछ भू-माफिया फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाना चाहते हैं. इस संबंध में उन्होंने नाथनगर थाना में आवेदन दिया था. आवेदन के निष्पादन को लेकर उन्हें और विपक्षियों को जनता दरबार बुलाया गया. जहां से न्यायालय में जाने की बात कहकर मामले को रफा दफा कर दिया. इसके बाद सोमवार को आरोपित अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दुकान पर ताला जड़ दिया. इसका विरोध करने पर विरोधियों ने उनके साथ बदतमीजी भी की. चेक करने के लिए खोला बैटरी, हुआ ब्लास्ट, एक घायल मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट इलाके में एक बालू डिपो में मंगलवार को ट्रैक्टर में रखे बैटरी को चेक करने के लिए खोलने के दौरान वह ब्लास्ट हो गया. घटना में ट्रैक्टर के खलासी संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार ब्लास्ट की आवाज इलाके में दूर तक सुनाई दी थी. वहीं खलासी का शरीर पर जहां बैटरी के कणों की वजह से चोटिल हुए थे, वहीं शरीर पर तेजाब की वजह से कई जगह जलने के भी जख्म हुए हैं. तत्काल घायल को मायागंज अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें