एसएसपी ने थानेदारों से मांगी कुर्की-जब्ती रिपोर्ट, कहा- तैयार करें टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट
क्राइम मीटिंग के दौरान लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर विशेष चर्चा हुई. जिसमें कई नये नियमों से एसएसपी ने सभी थानेदारों को रू-ब-रू कराया और नियमों के अनुसार सख्ती को और भी बढ़ाने का निर्देश दिया.
भागलपुर : कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने लॉकडाउन के दौरान दूसरी बार वीडियो कांफ्रेंस के जरिये गुरुवार को क्राइम मीटिंग की. हर माह की तरह इस माह भी एसएसपी ने केसों के निष्पादन में बढ़ोतरी का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर विशेष चर्चा हुई. जिसमें कई नये नियमों से एसएसपी ने सभी थानेदारों को रू-ब-रू कराया और नियमों के अनुसार सख्ती को और भी बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके अलावा हर थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.
इसके अलावा एसएसपी ने विगत माह प्रतिवेदित हुए गंभीर कांडों की समीक्षा की. साथ ही इस वर्ष हुए कुर्की-जब्ती के कार्रवाई की भी समीक्षा की. आशीष भारती ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा व्यवसाइयों को कई छूट दी गयी है. कई तरह के व्यवसाय के खुलने के बाद लोगों की संख्या सड़कों पर और बाजारों में भी बढ़ने की संभावना है. ऐसे में सोशल डिस्टेंस के साथ किस तरह लोग कोरोना महामारी से बचे रहें इसके लिये सभी थानाध्यक्षों को सख्ती बरतने के साथ साथ अपने अपने क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि सभी एसडीपीओ/डीएसपी, थानाध्यक्षों/ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के साथ साथ आम पुलिसिंग पर भी विशेष ध्यान दें. हत्या सहित अन्य संगीन कांडों में फरार अपराधियों की धड़पकड़ तेज की जाये. साथ ही केसों के निष्पादन में डेढ़ गुणा और तेजी लायी जाये.
सभी थानेदारों को गश्ती पर विशेष ध्यान देने, खासकर रात्रि गश्ती के दौरान चौकन्ना रहने और पूर्व की तरह ही समय समय पर सरप्राइज एलिमेंट के साथ रोको टोको चलाने का निर्देश दिया गया है. सभी थानेदारों को उनके इलाके में मौजूद क्वारेंटिन सेंटरों पर विशेष नजर रखने और समय समय पर वहां सुरक्षा की जांच करने का निर्देश दिया गया है.