Loading election data...

एसएसपी ने किया इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

एसएसपी ने किया इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:40 PM

जिला में विगत 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद समय समय पर वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये इवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जा रहा है. मंगलवार को इवीएम स्ट्रांग रूम व पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसएसपी आनंद कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने सीसीटीवी सर्विलांस रूम सहित आगंतुक रजिस्टर व पुलिस पदाधिकारियों व बलों द्वारा बरती जा रही मोडस ऑपरेंडी की जांच की. एकचारी में नाव पलटने में डूबी बच्चियों में से एक का मिला शव एकचारी स्थित बलिया घाट पर फसल काट कर नाव से लौटने के दौरान तीन दिन पूर्व नाव के पलटने से तीन बच्चियां गंगा नदी में डूब गयी थी. उक्त मामले में लापता बच्चियों के सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें घटना के तीसरे दिन मंगलवार को एक बच्ची का शव बरामद किया गया. बरामद बच्ची की पहचान एकचारी के ही शिव मंडल की 10 वर्षीय बच्ची अनीसा के रूप में की गयी. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सुपुर्द कर दिया गया. बागबाड़ी में अनियमितता मामले में 2019 से अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं बागबाड़ी में हुए अनियमितता के मामले में तत्कालीन प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देश पर वर्ष 2017 में बबरगंज थाना में तत्कालीन एसडीएम कुमार अनुज के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में वर्ष 2017 से ही भागलपुर के विशेष निगरानी अदालत एडीजे 5 में चल रही सुनवाई के बाद वर्ष 2019 से ही चार्जशीट अप्राप्त है. बता दें कि मामले में तत्कालीन एसडीएम को निगरानी अदालत में प्रस्तुत होने के लिए कई बार समन भेजा गया था. इसके बावजूद अब तक वह प्रस्तुत नहीं हुए हैं. सोमवार को भी उन्हें प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद वह कोर्ट नहीं पहुंचे. आर्म्स एक्ट मामले में जमानत याचिका खारिज तिलकामांझी थाना में दो माह पूर्व हथियार के साथ हुई गिरफ्तारी के मामले में अभियुक्त की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की गयी. सीजेएम कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान कांड के अभियुक्त मिथुन कुमार की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया गया. शाहकुंड के पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध नालिसी वाद विपक्षियों के मेल में आकर शाहकुंड थाना के कुछ पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उनके घर में जबरन घूसने और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में नालिसीवाद दर्ज किया गया है. उक्त मामले में शाहकुंड थाना क्षेत्र के शाहजादपुर स्थित हरिरामपुरडीह घोरापिठिया निवासी विभाष चंद्र पासवान, सौरभ कुमार, रमण कुमार सहित शाहकुंड थाना के एएसआइ महेंद्र चौधरी सहित अज्ञात पुलिसकर्मियों को आरोपित बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version