कबड्डी में एसएसवी, बीएन व एमएएम कॉलेज की टीम फाइनल में

बीएन कॉलेज की मेजबानी में जारी इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:10 PM

बीएन कॉलेज की मेजबानी में जारी इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एसएसवी कॉलेज कहलगांव ने बीएन कॉलेज को पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया की टीम ने सबौर कॉलेज महिला टीम को पराजित किया. दोनों विजेता टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बीएन कॉलेज की टीम ने टीएनबी कॉलेज टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जबकि पुरुष वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को सुबह 11 बजे मारवाड़ी कॉलेज व एसएसवी कॉलेज टीम के बीच खेला जायेगा. ———————- मारवाड़ी व एसएसवी टीम के खिलाड़ियों का हुआ प्रोटेस्ट – कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मारवाड़ी कॉलेज व एसएसवी कॉलेज टीम में कुछ बाहरी खिलाड़ी को लेकर दोनों तरफ से प्रोटेस्ट किया गया. एसएसवी ने मारवाड़ी के दो खिलाड़ी का प्रोटेस्ट किया. वहीं, मारवाड़ी ने एसएसवी के एक खिलाड़ी का प्रोटेस्ट किया. प्रोटेस्ट कमेटी व प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के निर्णय के बाद दोनों टीमों के तीन खिलाड़ियों को आयोजन से बाहर कर दिया गया. साथ ही इन खिलाड़ियों को दो साल के लिए विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता से बाहर करने का फैसला लिया गया. गुरुवार को फिर से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज का मुकाबला एसएसवी काॅलेज टीम से होगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार को फाइनल मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version