बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता सेंट जोसेफ की टीम बनी चैंपियन
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को एक दर्जन खेल विधाओं का आयोजन किया गया.
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को एक दर्जन खेल विधाओं का आयोजन किया गया. बालक व बालिका वर्ग में मैच खेला गया. एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, वुशू, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, खो खो आदि प्रतियोगिता हुई. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल चैंपियन बने. जबकि होली फैमिली स्कूल उपविजेता बनी. अंडर-19 बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता व माउंट एसएससी स्कूल उपविजेता रही.वहीं, बैडमिंटन अंडर-19 बालक वर्ग में पीयूष कुमार झा प्रथम व गणेश कुमार आदित्य दूसरा स्थान पर रहे. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को बुधवार को रग्बी बालक एवं बालिका, क्रिकेट चयन ट्रायल, बास्केटबॉल बालिका, हॉकी बालक एवं बालिका, शतरंज बालिका, कुश्ती ग्रीको रोमन एवं फ्रीस्टाइल बालक, ताईक्वांडो बालक एवं बालिका, योगा बालक एवं बालिका, बॉक्सिंग बालक एवं बालिका और हैंडबॉल बालक एवं बालिका की प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. तकनीकी पदाधिकारी मे नसर आलम, फैसल, संदीप कुमार कुमार, शुभम, अबू झूलबाग, रविकांत रंजन, प्रवीण कुमार वर्मा, नीरज कुमार राय, मानस कुमार, रजनीश कुमार, प्रशांत राज, शादी हुसैन, राजीव लोचन, चंद्रभूषण कुमार, सादिक हुसैन, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी ,चंद्रभूषण कुमार आदि थे. ——————- एथलेटिक्स के नतीजे – अंडर-14 बालक के 100 मीटर दौड़ में राजा कुमार प्रथम, पंकज कुमार द्वितीय व अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 बालिका 100 मीटर दौड़ में सुप्रिया कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी दूसरे व वर्षा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 200 मीटर अंडर-14 बालिका वर्ग के दौड़ में सुप्रिया कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी दूसरे व कशिश कुमारी तीसरे पायदान पर रही. वहीं, 400 मीटर अंडर-14 बालिका दौड़ में साक्षी कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय ने दूसरा व रूही कुमारी ने तीसरा स्थान पर रही. अंडर-17 बालिका वर्ग में सदा फातिमा प्रथम, खुशी यादव दूसरे व सुमन तृतीय पायदान पर रही. अंडर-17 बालिका 200 मीटर के दौड़ में सदा फातिमा प्रथम, उमा भारती द्वितीय व प्रियंका कुमारी तीसरे स्थान, अंडर-17 बालिका लंबी कूद में अदीब प्रथम, स्वीटी दूसरे व उमा भारती तृतीय स्थान पर रही. अंडर-17 बालक 100 मीटर दौड़ में चेतन आनंद प्रथम, विकास दूसरे व निर्माण कुमार तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर अंडर-17 बालक दौड़ में चेतन आनंद प्रथम, निर्मल दूसरे स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है