बरारी वाटर वर्क्स : इंटकवेल से 30 फीट दूर हुई गंगा, चैनल बनाने का काम शुरू
बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल तक गंगा का पानी लाने के लिए चैनल बनाने का काम शुक्रवार से शुरू हुआ.
– बाहरी मजदूरों को भी रखने का मिला परमिशन, आज और लगायेगा 15 मजदूरवरीय संवाददाता, भागलपुर.
बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल तक गंगा का पानी लाने के लिए चैनल बनाने का काम शुक्रवार से शुरू हुआ. अभी इस काम की शुरुआत निगम के मजदूरों को लगाकर की गयी है, लेकिन शनिवार से और बाहरी 15 मजदूरों को लगाया जायेगा. इसके लिए निगम कार्यालय से जलकल शाखा का परमिशन मिल गया है. शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि गंगा इंटकवेल से 30 फीट दूर हो गयी है और पानी नहीं मिलने लगा है. निगम के ही मजदूरों से चैनल बनाने का काम शुरू करा दिया है. बाहरी मजदूर से काम कराने का परमिशन मिल गया है. शनिवार से 15 मजदूर रखा जायेगा और इससे कार्य प्रगति में तेजी आयेगी. इधर, आगे जैसे-जैसे गंगा दूर होती जायेगी, वैसे-वैसे चैनल की लंबाई भी बढ़ती जायेगी. इंटकवेल तक पानी लाने के लिए आने वाले दिनों में एक किमी तक चैनल बनाना पड़ सकता है.शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध की गयी कार्रवाई, वसूला 7500 रुपये जुर्माना
नगर निगम शुक्रवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की. इसमें अतिक्रमणकारियों से 7500 रुपये जुर्माना राशि वसूल किया. चार घंटे चली कार्रवाई में तिलकामांझी चौक से बूढ़ानाथ तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया. वहीं, घूरनपीर बाबा चौक की तरफ सैंडिस कंपाउंड के गेट के पास दो गुमटी वाले समेत कई दुकानदार का सामान जब्त किया गया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण के साथ अर्धसैनिक बल की टीम मौजूद थी. वशिष्ठ नारायण के अनुसार तिलकामांझी से बूढ़ानाथ तक अभियान के दौरान कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूल किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार अभियान जारी है. शनिवार को बूढ़ानाथ से लेकर मंदरोजा तक अभियान चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है