11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं

34 साल बाद विपक्ष का तिलिस्म बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में खत्म हो गया. विपक्ष का सारा समीकरण ध्वस्त हो गया. हालिया उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास का समीकरण चला. बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प न है, न था और न रहेगा. जेपी-लोहिया के पदचिह्नों पर चलने वाली पार्टी जदयू की सबसे बड़ी पूंजी जनता है.

34 साल बाद विपक्ष का तिलिस्म बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में खत्म हो गया. विपक्ष का सारा समीकरण ध्वस्त हो गया. हालिया उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास का समीकरण चला. बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प न है, न था और न रहेगा. जेपी-लोहिया के पदचिह्नों पर चलने वाली पार्टी जदयू की सबसे बड़ी पूंजी जनता है. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही लोकसभा चुनाव, उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई और अब कार्यकर्ता 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. अभी एक साल का समय है. शनिवार को लाजपत पार्क मैदान में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी बिगुल फूंकते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में कही.

इससे पहले उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में विश्वास की चमक दिखी. स्पष्ट कर दिया कि जदयू जनता की पार्टी है. कार्यकर्ताओं ने स्वागत में पूरे शहर में पोस्टर-बैनर से पाट दिया है. भागलपुर ज्ञान, दान और बलिदान की धरती है. इसके गौरव को खोने नहीं देंगे. 2025 में 225 सीट के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर तक सभी गठबंधन की पार्टी के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे. 15 जनवरी से इस अभियान को शुरू कर दिया जाएगा. हम लोगों के बीच कोई किंतु-परंतु नहीं है. 2010 में एनडीए को 206 सीट मिला था, उससे बेहतर परिणाम लाना है.

बिहार गीत के साथ हुआ सम्मेलन का शुभारंभ, मंजूषा कला पर आधारित पेंटिंग की गयी भेंट

बिहार गीत की प्रस्तुति हुई. इसे लेकर सभी कार्यकर्ता व नेताओं ने खड़े होकर गीत गुनगुनाया. फिर सांसद अजय मंडल ने अंग क्षेत्र की लोक कला मंजूषा कला पर आधारित तैयार विक्रमशिला महाविहार की पेंटिंग अतिथियों को भेंट की. मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने यह पेंटिंग अपने छात्रों के साथ मिलकर तैयार की. बांका के सांसद गिरधारी यादव ने पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया. इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष सह शाहकुंड प्रभारी चंद्रशेखर मिश्रा ने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया.

पान व मखाना की माला से हुआ स्वागत

अतिथियों का स्वागत पान व मखाना से तैयार माला पहना कर किया गया. इसी क्रम में जदयू नेत्री अर्पणा कुमारी, महानगर अध्यक्ष संजय साह, कटोरिया विधानसभा प्रभारी शिशुपाल यादव, आनंद यादव, आर्यन सिंह आदि ने फूल माला व आठ फीट के बुके भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया.

————

भागलपुर की सातों सीट एनडीए की झोली में जाएगी: ललित मंडल

पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि मूलभूत सुविधा की चर्चा की. पूर्व सांसद सुबोध राय ने कहा कि पांच माह पहले दो लोकसभा में यहां की जनता ने जीत हासिल करायी. सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि गंगा रिवर फ्रंट व सुल्तानगंज से हनुमना डैम तक गंगा का पानी पहुंचाने की योजना का प्रस्ताव पारित किया है. भागलपुर की सातों सीट एनडीए की होगी. एमएलसी विजय सिंह व विजय सिंह निषाद ने भी कार्यकर्ताओं को 2025 में फिर से नीतीश का संकल्प दिलाया.

2025 में नीतीश के साथ रहेंगे अल्पसंख्यक : सलीम परवेज

पूर्व उप सभापति सलीम परवेज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में विकास कर इंकलाब ला दिया. मदरसा के विकास के लिए काफी काम किये. 9000 कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी. बेलागंज में अल्पसंख्यकों ने भी जीत दिलाकर दिखा दिया. जन्म से कब्र तक की जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने ली है. 2025 में अल्पसंख्यक नीतीश के साथ रहेंगे.

महिलाओं के सम्मान व उत्थान के लिए किया काम

सीतामढ़ी की विधायक रंजू गीता ने कहा कि सीतामढ़ी में यदि महिला आरक्षित सीट नहीं बनायी जाती, तो आपके बीच नहीं होती. नीतीश कुमार ने महिलाओं को सबला बना दिया. सीवान की पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उत्थान के लिए जो कार्य नीतीश कुमार ने किया, वो पूरे विश्व में सराहनीय है. मुनेश्वर चौधरी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का गुणगान किया.

जदयू का सर व पूरा शरीर कार्यकर्ता : अजय मंडल

सांसद अजय मंडल ने कहा कि जदयू का सर व पूरा शरीर कार्यकर्ता हैं. उनको प्रणाम करता हूं. 2025 नीतीश कुमार का है. कार्यकर्ताओं ने हाथ हिलाकर बता दिया.

दो मुख्यमंत्री मिलकर अपने बेटे को नहीं पढ़ा पाये और अब 10 रुपये में है इंजीनियनिंग की व्यवस्था : ललन सराफ

एमएलसी ललन सराफ ने कार्यकर्ताओं को रिझाने के लिए कहा कि मैं नाथनगर से विधायक रहीं व मंत्री बनी सुधा श्रीवास्तव के दामाद हूं. हम भागलपुरवासियों के दामाद हैं. मजाकिया लहजे में कहा कि फिर भी बिना दामाद को पूछे ही कुछ कार्यकर्ता समय से पहले भोजन करने चले गये. फिर कहा कि नीतीश कुमारी की ताकत महिला सशक्तीकरण है, जो कि अपनी सीट से हिलीं तक नहीं.19 साल में नीतीश कुमार के किये गये कार्यों को याद रखना है. इससे पहले के कार्यकाल में दो मुख्यमंत्री पति लालू प्रसाद यादव व पत्नी राबडी देवी अपने बेटों को पढ़ाने में अक्षम रहे. बेटा नौवीं पास है. जबकि नीतीश कुमार बिहारवासियों छात्र- छात्राओं को 10 रुपये में इंजीनियरिंग करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें