राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट 13 से
आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट जिला वॉलीबॉल संघ व भागलपुर वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय डे-नाइट एसएन पोद्दार स्मृति राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 से किया जायेगा.
आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट जिला वॉलीबॉल संघ व भागलपुर वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय डे-नाइट एसएन पोद्दार स्मृति राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 से किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सह बिहार वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नील कमल राय ने बताया कि टूर्नामेंट में बिहार की टॉप आठ टीमें बेगूसराय, बरौनी, छपरा, भागलपुर, मकंदपुर, भवनाथपुर, भागलपुर क्लब, खगड़िया की टीमें हिस्सा लेंगी. इसे लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया है. समिति में भागलपुर वॉलीबॉल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह, सचिव सह राष्ट्रीय स्तर कोच अजय राय, संदीप कुमार, अनीश कुमार, विकाश कुमार, सत्यम, पीयूष कुमार, शुभम, मृणाल किशोर, कुणाल भारती, मुरारी कुमार, आलोक, रमाशंकर, सर्वेश कुमार, निलेश कुमार, राजा कुमार सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं. जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट व लीग कम नोक आउट के आधार पर खेले जायेंगे. 13 दिसंबर को मैच प्रातः 11 बजे शुरू होगा, लेकिन उद्घाटन शाम चार बजे किया जायेगा. 14 दिसंबर को समापन व फाइनल मैच पांच बजे संध्या से खेला जायेगा. 25 लोगों को किया जायेगा सम्मानित – टूर्नामेंट के उद्घाटन व समापन समारोह में आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट द्वारा भागलपुर सहित पूर्वी बिहार के 25 लोगों को सम्मानित किया जायेगा. आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट के अध्यक्ष नील कमल राय ने बताया कि डॉ अच्युत सामंत के जीवन दर्शन आर्ट ऑफ गिविंग अभियान में जिन-जिन लोगों ने मदद किया है. चाहे शिक्षा, समाज सेवा, खेल, राजनीति के माध्यम से उनकी आर्ट ऑफ गिविंग अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है