भागलपुर में राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता आज से
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता 15 से 18 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा.
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता 15 से 18 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. इसमें अंडर-14, 17 व अंडर-19 वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे. सूबे के करीब 30 जिला की स्कूली टीम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि मेजबान भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका, जमुई ,लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया ,बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना ,पूर्णिया ,मधुबनी, गया ,अरवल, जहानाबाद, सारण, रोहतास, गोपालगंज ,वैशाली, बक्सर नालंदा ,भोजपुर ,कटिहार ,सिवान, दरभंगा ,मधेपुरा , समस्तीपुर आदि जिला से टीम आने की सूचना है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले से अंडर-14 में बालिका वर्ग में 10 खिलाड़ी व दो कोच होंगे. अंडर-17 में 11 खिलाड़ी व दो कोच व अंडर-19 में 11 खिलाड़ी व दो कोच होंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम चार बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जायेगा. सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर कई उप समिति का गठन किया गया है. 18 किलोग्राम से लेकर प्लस 68 किलोग्राम वर्ग में होंगे मुकाबला – खेल पदाधिकारी ने बताया कि अंडर-14 में 18 किलोग्राम, 22 किलोग्राम, 26, 30, 34, 38, 42, 46, 50 व प्लस 50 किलोग्राम तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. जबकि अंडर-17 में 32 किलोग्राम, 32 से 36 किलोग्राम 36 से 40 , 40 से44, 44 से 48, 48 से 52, 52 से 56, 56 से 60, 60 से 64, 64 से 68, प्लस 68 किलोग्राम तक खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं, अंडर-19 में 32 से 36 किलोग्राम, 36 से 40 , 40 से 44, 44 से 48, 48 से 52, 52 से 56, 56 से 60, 60 से 64, 64 से 68 व प्लस 68 किलोग्राम में भाग लेंगे. खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य – सभी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. सुबह 10:00 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी. दोपहर 12:00 बजे से सभी खिलाड़ियों का वजन कर वेट केटेगरी निर्धारित की जायेगी. सभी खिलाड़ियों को अपने वेट कैटेगरी में ही भाग लेने होंगे. एक जिले से एक वेट कैटेगरी में एक ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. विवाह भवन व खेल भवन में ठहराने की व्यवस्था – जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि ,दल प्रभारी एवं प्रशिक्षक को स्थानीय एक विवाह भवन में और खेल भवन में खिलाड़ियों को ठहरने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के कई वरीय शारीरिक शिक्षकों को इस कार्य में सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा भोजन, आवासन व दूरी के अनुसार यात्रा भत्ता टीम को उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है