Bhagalpur news राज्य स्तरीय टीम ने किया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण

राज्यस्तरीय टीम ने गुरुवार को अशियाचक पंचायत के रामपुर कमराय के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:17 AM

राज्यस्तरीय टीम ने गुरुवार को अशियाचक पंचायत के रामपुर कमराय के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. डॉ मनीष कुमार, डॉ जावेद अली, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ पूजा रानी, संजय कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवा का जायजा लेते हुए प्रसव पूर्व सेवा, टीकाकरण, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, ओपीडी, आकस्मिक सेवा, परिवार नियोजन आदि का निरीक्षण करते हुए संतोष जताया और बेहतर करने का निर्देश दिया. डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य सूचकांक पर पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवा अच्छी है. जिसकी सराहना करते हुए बताया गया कि हर लोगों को सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी अच्छे से कार्य कर रहे हैं. स्वास्थ्य उप केंद्र काफी सुसज्जित एवं सुविधा उपलब्ध है. पंचायत के मुखिया सदानंद कुमार ने उपस्थित ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा की जानकारी देते हुए विस्तार से कई जानकारी दी.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी निष्ठा पूर्वक स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं. इसमें सभी जनप्रतिनिधि का काफी सहयोग मिलता है. मुखिया के द्वारा अस्पताल को बेहतर करने की दिशा में काफी सहयोग किया गया है. मौके पर पंचायत समिति प्रभु चौहान, विजय कुमार सिंह, आशीष कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version