Bihar News: भागलपुर में मंदिर की मूर्तियां तोड़ने पर हुआ बवाल, भीड़ ने थाने को घेरा, एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: भागलपुर में किसी असमाजिक तत्व ने एक मंदिर में कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया है. एक गिरफ्तारी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 20, 2024 1:02 PM

Bihar News: भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र में अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्वारा एक शिव मंदिर में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. वहीं कई थानों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया. पुलिस इस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. बड़ी तादाद में लोग थाना के मुख्य गेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है. जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

विक्षिप्त ने मंदिर में प्रतिमाएं की खंडित, हंगामा

भागलपुर पुलिस के अनुसार, बीती रात को सन्हौला थाना क्षेत्र के एक तालाब के पास अवस्थित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में केस दर्ज करके मूर्ति खंडित करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. वहीं बताया गया कि शांति समिति एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गयी और पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी की

मिली जानकारी के अनुसार, मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी जब रविवार की सुबह लोगों को मिली तो वो आक्रोशित हो गए. लोग सड़क पर उतर आए और आगजनी व नारेबाजी करके अपना विरोध जताया. पुलिस की कार्यशैली से भी लोग नाराज हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मंदिर थाने के बेहद करीब है. उसके बाद इस तरह कोई आकर मंदिर में सभी प्रतिमा तोड़ देता है तो ये बेहद दुख की बात है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-20-at-10.36.05-AM.mp4

भीड़ ने थाने को घेरा…

वहीं लोगों का आक्रोश देखकर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ लोगों के बीच पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया. भीड़ ने थाने का घेराव किया. मुख्य गेट पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात दिखे. पुलिस पदाधिकारी उग्र लोगों को समझाने बुझाने में लगे रहे लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं दिखे. कई थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है. इधर सन्हौला बाजार सुबह 11 बजे भी बंद ही है.

मानसिक विक्षिप्त ने की हरकत, लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाह पर ध्यान नहीं दें. शांति व्यवस्था बनाए रखें. प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि जिस व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव, स्थानीय थानाध्यक्ष,अंचल निरीक्षक मौजूद हैं. स्थिति शांतिपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version