निशा पूजन के साथ प्रतिमा स्थापित, विषहरी पूजा आज से, जानें क्या है प्रशासन का गाइडलाइन
भागलपुर : जिले में 182 पूजन स्थानों पर बिहुला-विषहरी पूजा की तैयारी रविवार को पूरी हो गयी. कलश स्थापित करने को लेकर सभी गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. रविवार को ही मध्य रात्रि में निशा पूजन के साथ सांकेतिक रूप से वेदी पर छोटी प्रतिमा स्थापित कर दी गयी.
भागलपुर : जिले में 182 पूजन स्थानों पर बिहुला-विषहरी पूजा की तैयारी रविवार को पूरी हो गयी. कलश स्थापित करने को लेकर सभी गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. रविवार को ही मध्य रात्रि में निशा पूजन के साथ सांकेतिक रूप से वेदी पर छोटी प्रतिमा स्थापित कर दी गयी. इस बार कोरोना से बचाव को लेकर शनिवार को प्रात: से ही बिहुला विषहरी की पूजा शुरू हो जायेगी. सुबह सरकारी डलिया चढ़ायी जायेगी. शाम को भगत पूजन होगा. फिर महाआरती होगी. रात्रि में धूमधाम से बाला लखेंद्र की बरात बिहुला के घर पहुंचेगी.
गीतों से भक्तिमय होगा माहौल
सोमवार को बिहुला-विषहरी के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो जायेगा. खासकर शहरी क्षेत्र में 116 स्थानों पर प्रात: कलश स्थापना, प्राण-प्रतिष्ठा व डाला-मंजूषा पूजन शुरू होगा. इशाकचक विषहरी मेला समिति की ओर से सोमवार को प्रात: सात से 10 बजे तक सरकारी पूजा होगी. शाम चार बजे भगत पूजन होगा. रात्रि 10 बजे बिहुला की बरात निकलेगी. मेला नहीं लगेगा. इस बार बुधवार को प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी. जिन स्थानों पर छोटी प्रतिमा स्थापित की गयी, उसे भी कलश के साथ विसर्जन करने की तैयारी है. परबत्ती पूजा समिति के रंजीत मंडल ने बताया कि मध्य रात्रि में निशा पूजन हुआ. सभी जगहों पर पूजा की तैयारी हो चुकी है.
प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से नहीं मिली गाइडलाइन
मनसा बिहुला-विषहरी केंद्रीय पूजा समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण जिले कहीं भी बड़ी प्रतिमा स्थापित नहीं की जा रही है. सोशल डिस्टैंस के तहत पूजन होगा. भगत-मंजूषा विसर्जन में भी जुलूस नहीं निकालने के निर्देश दिये गये हैं. 17 अगस्त को पारंपरिक तरीके से विवाह कार्यक्रम होगा. प्रशासनिक पदाधिकारी को बार-बार अनुरोध के बावजूद गाइडलाइन जारी नहीं की गयी. फिर भी सामाजिक हित को देखते हुए मंदिर के पट को बंद रखने का अनुरोध किया गया, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगे. 18 अगस्त को दूसरी डलिया चढ़ायी जायेगी. प्रशासनिक पदाधिकारी का गाइडलाइन नहीं मिलने पर केंद्रीय व स्थानीय समिति के पदाधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महामंत्री शशिशंकर राय, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, श्यामल किशोर मिश्रा, दिनेश मंडल आदि का योगदान रहा.
पूजा को ले एसएसपी ने दिये निर्देश
भागलपुर. एसएसपी आशीष भारती ने भागलपुर पुलिस की तरफ से भागलपुर एवं अंग क्षेत्र के सभी लोगों को लोक आस्था के महान पर्व विषहरी पूजा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है. सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
posted by ashish jha