मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित, दर्शन को खुले पट

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया. स्थापना के साथ ही मंदिरों का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2024 1:44 AM

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया. स्थापना के साथ ही मंदिरों का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया. आचार्य और ब्राह्मणों ने मंत्र उच्चारण कर शंख-घंटे की ध्वनि और मां के जयकारे व ढोल नगाड़े के बीच माता रानी का पट खोल दिये. पट खुलते ही भक्तों ने मां दुर्गा का जयकारा लगा कर स्वागत किया. पट खुलने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल हो गया है. कहलगांव शहर के राजघाट स्थित दुर्गा स्थान, किला दुर्गा स्थान, काजीपुरा दुर्गा स्थान, पूरब टोला के बंगाली टोला दुर्गा मंदिर, नाथ लोक कॉलोनी दुर्गा मंदिर, एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित दुर्गा मंदिर तथा ग्रामीण क्षेत्र के धनौरा, श्यामपुर, सौर, कैरिया, त्रिमुहान दुर्गा मंदिर, शिवनारायणपुर मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ से और मइया के भजन चारों ओर गूंज रहे हैं. शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है.

गंगा महाआरती में पूर्व विधायकों ने निभायी भागीदारी

,उमड़े दर्शनार्थीमानिकपुर स्थित ऐतिहासिक जिच्छो पोखर घाट पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में गंगा महाआरती के आठवें दिन दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी थी. शुक्रवार को आरती में भाग लेने पूर्व भाजपा विधायक अमन कुमार, पूर्व राजद विधायक रामबिलास पासवान के साथ प्रमुख रश्मि कुमारी व बीडीओ अभिमन्यु कुमार, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुम्पा सिंह,जनसुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह, रणजीत साह, जानिसार असलम, सुनील आजाद उपस्थित थे.

कुत्ता काटने से युवाक घायल

रंगरा. नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया में एक युवक को कुत्ता ने काट लिया. घायल युवक मक्खातकिया निवासी गफ्फार अली के पुत्र अमर अली ने बताया कि वह घर से बाजार जा रहा था. इसी दौरान एक कुत्ता ने पीछे से आकर पैर में काट लिया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version