Loading election data...

सन्हौला में प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त, थाने का घेराव व आगजनी

थाना से सटे शिव शक्ति मंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मां दुर्गा, राम, माता सीता व राधा-कृष्ण की प्रतिमा को खंडित कर दिया. रविवार को आक्रोशित लोगों ने थाना के सामने जमकर हंगामा किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:43 AM

थाना से सटे शिव शक्ति मंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मां दुर्गा, राम, माता सीता व राधा-कृष्ण की प्रतिमा को खंडित कर दिया. रविवार को आक्रोशित लोगों ने थाना के सामने जमकर हंगामा किया. सुबह सात से 12 बजे तक पांच घंटे तक बाजार के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर थाना के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. थाना चौक, अस्पताल चौक, बस स्टैंड चौक, भुड़िया मोड़ व कई जगहों पर टायर जला जय श्रीराम के नारे लगाये. सूचना आग की तरह फैल गयी और हजारों लोग पहुंच प्रदर्शन करने लगे. बढ़ती भीड़ व बिगड़ती विधि व्यवस्था को देख कहलगांव एसडीएम अशोक मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह सहित कई थाने की पुलिस भीड़ को शांत करने की प्रयास की, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. पुलिस ने लाठी चार्ज किया, तो लोग आक्रोश हो थाना में जम कर पथराव किया. आधा घंटे तक पुलिस व पब्लिक के बीच पत्थरबाजी हुई. जिले से आये अतिरिक्त पुलिस बल ने लाठी चार्ज की कमान संभाली. हथियार चमकाया, हवाई फायरिंग की तब प्रदर्शनकारी जान बचा कर भागे. पत्थरबाजी में सन्हौला थाना का 112 का जीप, एसडीएम, डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. एक घंटे तक सन्हौला थाना रणक्षेत्र बना रहा. प्रतिमा खंडित से संबंधित एक आरोपित पलवा गांव के मो शहवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस विक्षिप्त बता रही है. प्रदर्शनकरियों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. भागलपुर सीटी एसपी राम दास ने बताया कि सन्हौला शिव शक्ति मंदिर में दुर्गा मां, राम, सीता, राधा कृष्ण की मूर्ति को असामाजिक तत्व ने खंडित किया. प्रतिमा तोड़नेवाले को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रदर्शन कर रहे आधा दर्जन लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर रही है. विधि व्यवस्था को लेकर बाजार में जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. कहते है मंदिर पुजारी मंदिर के पुजारी गोरेलाल झा ने कहा कि सुबह जब हम पूजा करने मंदिर गये, तो सेवक अशोक मंडल ने बताया कि ऊपर मंदिर में आरती नहीं होगी. तीन बजे सुबह मंदिर में साफ-सफाई करने पहुंचे, तो ऊपर का नगाड़ा बज रहा था. जब मंदिर की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो एक युवक राधा कृष्ण की प्रतिमा को नीचे पटक कर तोड़ दिया. जब उसे पकड़ने लगे, तो भाग गया. दुर्गा मां की प्रतिमा से नथीया ओर सोने का मांग टीका ले कर भाग गया. मंदिर परिसर व बाजार में पुलिस कर रही कैंप : सन्हौला बाजार मंदिर परिसर, अस्पताल चौक, बस स्टैंड चौक, मस्जिद चौक सहित कई जगहों पर स्थानीय पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण बल व सीआईटी कमांडो टीम कैंप कर रही है. पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च : सन्हौला बाजार पूर्णतः बंद रहा. शाम में कुछ दुकानें खुली, विधि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए कहलगांव एसडीएम अशोक मंडल, सीडीपीओ शिवानंद सिंह, बीडीओ शेखर सुमन, कई थाने के थानाध्यक्ष व दर्जनों पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से विधि व्यवस्था को कायम रखने से अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version