खगड़िया में हुआ था मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भागलपुर से मुंगेर निवासी कुख्यात आरोपित गिरफ्तार

खगड़िया मिनी गन फैक्ट्री मामले में कुख्यात गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:48 PM

खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट मुसहरी में विगत 20 फरवरी 2023 को हुए मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में फरार कुख्यात अभियुक्त को एसटीएफ ने भागलपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर जिला के शीतलपुर दरियापुर निवासी राम प्रवेश सिंह उर्फ जापानी है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुंगेर जिला के कई संगीन मामले दर्ज हैं. और मुंगेर सहित खगड़िया पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. मामले में भागलपुर पुलिस के सहयोग से एसटीएफ द्वारा की गयी राम प्रवेश सिंह उर्फ जापानी की गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया में दर्ज कांड का फरार अभियुक्त के कई दिनों मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली थी. मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गयी थी. जिसके बाद शनिवार देर रात भागलपुर पहुंची एसटीएफ की टीम ने मोजाहिदपुर पुलिस से संपर्क किया. इसी बीच एसटीएफ टीम की एक गाड़ी में खराबी आ गयी. इस पर टीम ने मोजाहिदपुर पुलिस को अपनी गाड़ी देने की बात कही. कुछ देर तक रेलवे कॉलोनी के आसपास के इलाकों में मोजाहिदपुर पुलिस के साथ इलाके की जानकारी लेने के बाद एसटीएफ ने मोजाहिदपुर की टीम को वापस भेज दिया. और आरोपित को उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त भागलपुर स्थित अपने ससुराल पक्ष के रिश्तेदार के घर रह रहा था. जोकि भागलपुर में किसी सरकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्त है. मोजाहिदपुर पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उनके थाना के बलों का सहयोग लिया था. पर किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है इसकी जानकारी थाना को नहीं दी गयी है. इस संबंध में मुख्यालय स्तर से विस्तृत जानकारी दिये जाने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version