STPI campus Bhagalpur: भागलपुर के बरारी स्थित मीराचक में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से स्थापित देश के 65वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) परिसर का उद्घाटन 13 मार्च 2024 को हुआ था. इस अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन एक वर्ष पहले हुआ, लेकिन अब तक यहां कोई गतिविधि शुरू नहीं हो सकी है. परिसर में फिलहाल कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा है, जबकि निर्माण एजेंसी के अनुसार हैंडओवर भी नहीं हुआ है.
STPI परिसर पर पड़ा सन्नाटा
शुक्रवार को प्रभात खबर टीम ने STPI परिसर का दौरा किया और पाया कि परिसर का मुख्य गेट और अन्य इलाके पूरी तरह से बंद थे. परिसर में जंगली जानवरों का घूमना भी देखा गया, जो इस सुनसान कैंपस की स्थिति को और उजागर करता है. परिसर में पहरा दे रहे एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले कई महीनों से यहां कोई गतिविधि नहीं हो रही है.
![Stpi परिसर में एक साल बाद भी काम नहीं, भागलपुर में इनोवेशन की उम्मीदें टूटीं 1 15C90262 1242 495F A84D 0630C95B1E23](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/15c90262-1242-495f-a84d-0630c95b1e23-1024x474.jpg)
उद्घाटन के बाद एक साल में कोई काम नहीं
STPI के लिए उम्मीदें पहले बहुत ऊंची थीं. उद्घाटन के समय यह बताया गया था कि इस परिसर में आईटी से जुड़े स्टार्टअप शुरू होंगे, और इसके लिए इच्छुक लोगों से वेबसाइट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. हालांकि, एक साल के बाद भी यहां कोई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से संबंधित कार्य शुरू नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े: CM नीतीश कल दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात, प्रशासन ने जारी किया रूट प्लान
भागलपुर में STPI परिसर की उम्मीदें टूट रही हैं
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उद्घाटन के समय आशा जताई थी कि भागलपुर में आईटी विशेषज्ञों को इनोवेशन और निर्यात संबंधित कार्यों का अवसर मिलेगा, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. STPI का उद्देश्य आईटी, आईटी इनेबल्ड सर्विसेज और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना था, जो फिलहाल ठप पड़ी हुई हैं.