लेबर कार्ड बनाने पर औजार खरीदने और घर मरम्मत कराने में मिलेगी सहायता

श्रम संसाधन विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से श्रम से संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. 16 प्रकार की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. रेलवे स्टेशन व घंटाघर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कला कुंज बिहार के कलाकारों ने नाटक गीत व संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:47 PM

श्रम संसाधन विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से श्रम से संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. 16 प्रकार की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. रेलवे स्टेशन व घंटाघर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कला कुंज बिहार के कलाकारों ने नाटक गीत व संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. बताया गया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 18 से 60 वर्ष तक के मजदूरों का लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाया जाता है. वसुधा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र पर 50 रुपये में पांच वर्षों के लिए ऑनलाइन निबंधन होता है.

लेबर कार्ड बन जाने पर मजदूर को औजार खरीदने के लिए 15,000 रुपये, घर मरम्मत के लिए 20,000 रुपये, साइकिल खरीदने के लिए 3,500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. दो बालिग पुत्री की शादी के लिए 50-50 हजार रुपये, मजदूर की स्वाभाविक मृत्यु होने पर दो लाख रुपये, दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रुपये उनके आश्रित को प्रदान किया जाता है. 60 वर्ष की उम्र पूरा होने के बाद निबंधित मजदूर को प्रतिमाह 1,000 रुपये की पेंशन मिलती है. निबंधन जिस प्रखंड में होगा, लाभ भी उसी प्रखंड से प्राप्त होगा. विशेष जानकारी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी से भी प्राप्त की जा सकती है. इस मौके पर उपस्थित श्रम अधीक्षक कुमार नलिनी कांत, जन संपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version