14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज की जमीन पर अवैध निर्माण मामले में प्रशासन सख्त

एसएम कॉलेज की जमीन पर अज्ञात लोगों के द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण कार्य मामले में कॉलेज प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने के मूड में है.

एसएम कॉलेज की जमीन पर अज्ञात लोगों के द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण कार्य मामले में कॉलेज प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने के मूड में है. गत दो नवंबर को मामले में बरारी थाना में प्राचार्य ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था. वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को विश्वविद्यालय के पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह से लीगल बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. सोमवार को कॉलेज में अवकाश के बाद भी गठित जांच समिति के सदस्य डॉ दीपक कुमार दिनकर व वरीय सहायक कानन राजू ने पैनल अधिवक्ता के साथ जमीन के कागजातों की जांच की. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि जांच के क्रम में बरारी थानाध्यक्ष से भी मोबाइल पर संपर्क कर मामले में अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गयी. थानाध्यक्ष ने थाना की गश्ती दल को निर्माण स्थल पर भेज कर जांच कराने की बात कही है. कॉलेज प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई के मूड में है. प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज की जमीन राज्यपाल के नाम से रजिस्टर्ड होता है. ऐसे में जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. ————————- शिक्षकों के लंबित प्रमोशन जल्द दें टीएमबीयू के शिक्षक संगठन भुस्टा-भूटा ने कुलपति को पत्र लिखकर शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति शीघ्र देने की मांग की है. भुस्टा-भूटा समन्वय समिति के संयोजक प्रो प्रो जगधर मंडल ने पत्र के माध्यम से कहा कि मामले में शिक्षक प्रतिनिधि से बातचीत कर ठोस निर्णय लें. ऐसा नहीं करने पर भुस्टा-भूटा समन्वय समिति के बैनर तले प्रोन्नति मिलने तक शिक्षक आंदोलन करेंगे. इसकी सारी जवाबदेही विवि प्रशासन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें