बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये मतगणना केंद्र पर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतगणनाकर्मियों को ब्रीफ किया. इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के साथ संबंधित सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि लंबे समय तक एक टीम की तरह काम कर सभी पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया है. मंगलवार को भी आप सबों के सहयोग से मतगणना निष्पक्ष व त्रुटिरहित संपन्न होगी. सुबह 8:00 से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. पॉलिटेक्निक मार्ग पर चार व दो पहिया वाहन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. केवल इमर्जेंसी की स्थिति में वाहनों को अनुमति दी जायेगी. इस इलाके के किसी भी व्यक्ति को आवश्यक कार्य से बाहर जाना है, तो वे वाहन से बाहर जा सकते हैं. लेकिन मतगणना समाप्त होने के बाद ही पुनः वापस आ सकते हैं. प्रवेश द्वार संख्या एक से पदाधिकारी, कर्मी प्रवेश करेंगे. गणना अभिकर्ता, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता व उनके मजदूर (पानी, लस्सी आदि लाने के लिए रहेंगे), उन्हें द्वार संख्या दो से प्रवेश की अनुमति होगी. प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए 12 लोगों को यानी प्रत्येक विधानसभा वार दो लोगों को इसके लिए अनुमति दी गयी है. मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा बल के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश कर सकेगा. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल या डिजिटल उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी. लेकिन इटीपीबीएस गिनती करनेवाले कर्मी को मोबाइल की अनुमति रहेगी, क्योंकि उन्हीं के मोबाइल पर कोड आयेगा. अभ्यर्थी को मोबाइल की अनुमति रहेगी. मीडिया कर्मी को मीडिया सेंटर तक मोबाइल रखने की अनुमति होगी, लेकिन मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना केंद्र के अंदर सामग्री लानेवाली गाड़ी को प्रवेश की अनुमति होगी.
कोई भी कर्मी मत से संबंधित मैसेज पास नहीं करेंगे : एसएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है