इटीपीबीएस गिनती करनेवाले कर्मी को मोबाइल लेकर मतगणना केंद्र में ले जाने की अनुमति
बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये मतगणना केंद्र पर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतगणनाकर्मियों को ब्रीफ किया. इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के साथ संबंधित सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये मतगणना केंद्र पर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतगणनाकर्मियों को ब्रीफ किया. इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के साथ संबंधित सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि लंबे समय तक एक टीम की तरह काम कर सभी पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया है. मंगलवार को भी आप सबों के सहयोग से मतगणना निष्पक्ष व त्रुटिरहित संपन्न होगी. सुबह 8:00 से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. पॉलिटेक्निक मार्ग पर चार व दो पहिया वाहन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. केवल इमर्जेंसी की स्थिति में वाहनों को अनुमति दी जायेगी. इस इलाके के किसी भी व्यक्ति को आवश्यक कार्य से बाहर जाना है, तो वे वाहन से बाहर जा सकते हैं. लेकिन मतगणना समाप्त होने के बाद ही पुनः वापस आ सकते हैं. प्रवेश द्वार संख्या एक से पदाधिकारी, कर्मी प्रवेश करेंगे. गणना अभिकर्ता, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता व उनके मजदूर (पानी, लस्सी आदि लाने के लिए रहेंगे), उन्हें द्वार संख्या दो से प्रवेश की अनुमति होगी. प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए 12 लोगों को यानी प्रत्येक विधानसभा वार दो लोगों को इसके लिए अनुमति दी गयी है. मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा बल के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश कर सकेगा. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल या डिजिटल उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी. लेकिन इटीपीबीएस गिनती करनेवाले कर्मी को मोबाइल की अनुमति रहेगी, क्योंकि उन्हीं के मोबाइल पर कोड आयेगा. अभ्यर्थी को मोबाइल की अनुमति रहेगी. मीडिया कर्मी को मीडिया सेंटर तक मोबाइल रखने की अनुमति होगी, लेकिन मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना केंद्र के अंदर सामग्री लानेवाली गाड़ी को प्रवेश की अनुमति होगी.
कोई भी कर्मी मत से संबंधित मैसेज पास नहीं करेंगे : एसएसपी
पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को एसएसपी आनंद कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप सबों ने टीम भावना के साथ शांतिपूर्ण चुनाव कराया है. कई बार मतगणना केंद्र के बाहर अफवाह चलती रहती है कि अमुक अभ्यर्थी इतने मतों से आगे है. अमुक अभ्यर्थी इतने मतों से पीछे है. लिहाजा कोई भी मतगणनाकर्मी या पुलिस पदाधिकारी मैसेज पास नहीं करेंगे, क्योंकि अधिकृत जानकारी से ही सही तथ्य का पता चलता है. अगर कोई कर्मी इस तरह का मैसेज किसी को पास करते हुए पाये जायेंगे, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मतदान केंद्र के अंदर वही व्यक्ति प्रवेश करेंगे, जिनको पहचानपत्र निर्गत है. 5:30 बजे सुबह तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे. उनकी उपस्थिति वरीय पदाधिकारी द्वारा ली जायेगी. बरारी पॉलिटेक्निक रोड में कहीं भी जमावाड़ा नहीं लगेगा. इसके लिए क्यूआरटी को भी मोटरसाइकिल के साथ तैनात किया गया है. इसके पूर्व अपर समाहर्ता ने विधि व्यवस्था से संबंधित ब्रीफ किया. इस मौके पर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग, नगर पुलिस अधीक्षक राज सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है